चंडीगढ़ः लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए थे जो काफी दिनों से वापस अपने घर जाना चाहते थे. ऐसे में प्रवासियों को निकालने का काम सभी राज्य सरकारें तेजी से कर रही हैं. इसी के तहत चंडीगढ़ में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को भी उनके घर वापस भेजा गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने 1,188 प्रवासियों को श्रमिक ट्रेन से उनके राज्य भेजा है.
1,188 प्रवासी लौटे घर
लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर काफी दिनों से यहां फंसे हुए थे. जिसके बाद प्रशासन ने ट्रेन का इंतजाम कर सबसे पहले गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले 1,188 लोगों को ट्रेन के जरिए वापस उनके राज्य भेजा. इन लोगों में जहां काम करने वाले मजदूर परिवारों के साथ लौटे तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो मंदिर के दर्शन के लिए आए थे और लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में ही फंस गए. और कुछ लोग ऐसे भी थे जो पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज करवाने आए थे.
हेल्थ चेकअप के बाद रवाना
चंडीगढ़ से अपने घर वापस जा रहे लोगों का पहले हेल्थ चेकअप किया गया. इसके बाद इन्हें बसों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लाया गया. सभी प्रवासियों को वापस भेजने का इंतजाम चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से किया गया था. प्रशासन की तरफ से लोगों को ट्रेन में खाने पीने का सामान भी उपलब्ध करवाया गया.
ये भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों के लिए रविवार को सरकार ने चलाई 200 बसें और 3 ट्रेनें
आगे भी चलेंगी ट्रेनें
आपको बता दें कि बिहार और यूपी के काफी प्रवासी चंडीगढ़ में काम करते हैं. इन सभी की लगातार मांग थी कि इन्हें भी वापस उनके राज्य भेजा जाए. जिसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने ट्रेन का इंतजाम किया और पहली ट्रेन 1,188 लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश के गोंडा रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक इसके बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए आने वाले दिनों में भी ट्रेनें चलती रहेंगी.