चंडीगढ़ः प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने के लिए गठित कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की आज पहली बैठक होगी.
अनिल विज की अध्यक्षता में होगी बैठक
बैठक की अध्यक्षता कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज करेंगे. वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और जेजेपी की ओर से राज्यमंत्री अनूप धानक और चरखी दादरी से पूर्व विधायक रजदीप सिंह फोगाट बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र में सरकार पर अनिल विज का तंज, कहा - सरकार बनाना अलग बात, चलाना अलग बात
दोनों पार्टियों के 70 समान वादों को मिलेगी प्राथमिकता
बैठक में सरकार की प्राथमिकता वाले मुद्दे तय किए जाएंगे और दोनों दलों के घोषणा-पत्र के वादों को मिलाकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने पर चर्चा की जाएगी. दोनों पार्टियों के घोषणा-पत्रों के 70 वादे किसी ना किसी तरह से समान हैं. जिन वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात की जा रही है.
विधानसभा के पहले सत्र के बाद गठित हुई थी कमेटी
आपकों बता दें कि बीजेपी से गठबंधन से पहले ही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि वो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर गठबंधन करेंगे. वहीं बाद में सरकार गठन के बाद विधानसभा के पहले के सत्र के बाद ही दोनों दलों के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः- हुड्डा के विशाल हरियाणा के क्या हैं मायने, क्या दिल्ली पर हक जताने से कमजोर होगा चंडीगढ़ पर दावा?