ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही की मार झेल रहे हैं हरियाणा के किसान! - bhiwani

शॉर्ट सर्किट से एक बार किसानों की फसलें जलकर राख हो गई है. भिवानी और फरीदाबाद के कई गांवों में खेतों में लगी आग ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.

फसलों में लगी आग
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 6:49 PM IST

चंडीगढ़ः प्रदेश के किसान पिछले कई दिनों से परेशान हैं. आए दिन खेतों में लगने वाली आग की चपेट में आने से किसानों की आधी से ज्यादा फसलें तबाह हो गई. आज भी भिवानी और फरीदाबाद कुछ क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

किसानों की फसलों में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से किसान परेशान!
भिवानी के किरावड़ गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग ने किसान की साल भर की मेहनत को जलाकर खाक कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के किसानों ने अपनी फसलों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बेकाबू आग पर काबू नहीं पाया गया. जिसके चलते इसकी चपेट में आने से 6 एकड़ गेहूं की फसल तो वहीं 23 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई. किसानों के मुताबिक उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है, जिससे अब वो सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

fire
8 एकड़ फसल में लगी आग

पड़ोस के गांव तक पहुंची आग की लपटें
भिवानी के खेतों में लगी आग बुझी भी नहीं थी कि फरीदाबाद से भी फसलों में आग लगने का एक और मामला सामने आ गया. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक गांव में खेतों में भयंकर आग लगने से लगभग 6 एकड़ फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से पड़ोसी गांव की भी करीब 8 एकड़ फसल तबाह हो गई.

कबाड़ की दुकान में लगी आग
बल्लभगढ़ में भी कबाड़ की दुकान में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित के मुताबिक जब तक उन्हें मामले की जानकारी हो पाती उससे पहले ही आग सबकुछ जला चुकी थी.

चंडीगढ़ः प्रदेश के किसान पिछले कई दिनों से परेशान हैं. आए दिन खेतों में लगने वाली आग की चपेट में आने से किसानों की आधी से ज्यादा फसलें तबाह हो गई. आज भी भिवानी और फरीदाबाद कुछ क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

किसानों की फसलों में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से किसान परेशान!
भिवानी के किरावड़ गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग ने किसान की साल भर की मेहनत को जलाकर खाक कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के किसानों ने अपनी फसलों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बेकाबू आग पर काबू नहीं पाया गया. जिसके चलते इसकी चपेट में आने से 6 एकड़ गेहूं की फसल तो वहीं 23 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई. किसानों के मुताबिक उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है, जिससे अब वो सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

fire
8 एकड़ फसल में लगी आग

पड़ोस के गांव तक पहुंची आग की लपटें
भिवानी के खेतों में लगी आग बुझी भी नहीं थी कि फरीदाबाद से भी फसलों में आग लगने का एक और मामला सामने आ गया. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक गांव में खेतों में भयंकर आग लगने से लगभग 6 एकड़ फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से पड़ोसी गांव की भी करीब 8 एकड़ फसल तबाह हो गई.

कबाड़ की दुकान में लगी आग
बल्लभगढ़ में भी कबाड़ की दुकान में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित के मुताबिक जब तक उन्हें मामले की जानकारी हो पाती उससे पहले ही आग सबकुछ जला चुकी थी.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HR_BHIWANI_28APRIL FASAL ME AAG_VIS-4_HR10003
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 28 अप्रैल।
किसानो के अरमानो पर फिरा पानी, आग से लाखों की गेंहू जलकर खाक
गांव किरावड़ में लगी खेतो में आग, अग्नि शमन ने मशक्त से बूझाई आग 
    पूरे साल मेहनत करने वाले भूमिपुत्रों की मेहनत पर आग कहर ढ़ा रही है। पूरे सूबे में आग से फसलों की तबाही की खबरों ने लोगों को सकते में ला दिया है। भिवानी जिले के गांव किरावड़ में भी आग का कहर देखने को मिला। 
     भिवानी जिले के गांव किरावड़ में आग ने किसान की साल भर की मेहनत को चंद मिनटों में ही  ही जला कर खाक कर दिया। आस पास के किसानों ने फसल को आग से बचाने के भरसक प्रयास किए लेकिन सफल नही हो पाएं। जिस कारण 6 एकड में खड़ी गेहूं  की  फसल व 23 एकड़ की तूड़ी जलकर स्वाहा हो गई। घटना की जानकारी अग्रिशमन विभाग को दी। अग्रि शमन विभाग की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची किसान की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। 
     गांव किरावड़ में किसान ने साल भर खेत जोत कर अपनी गेंहू की फसल तैयार की थी। अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं की खड़ी फसल में ही आग लग गई। आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि किसान की 6 एकड़ की फसल तो अभी खेत में ही खड़ी थी तथा 23 एकड में तूडी भी जलकर स्वाहा हो गई। अग्रिशमन विभाग को मामले की सूचना दी तथा ग्रामीणों ने खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। जिस कारण लाखों रुपए का नुकसान किसान को हो गया। 
    किसान का कहना है कि वह घर पर था कि आग लगने की जानकारी उसे मिली तो खेत में गया तो उसकी फसल जल रही थी। देखते देखते सारी फसल जलकर राख हो गई। किसान की मानें तो आगे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी। उसने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.