चंडीगढ़ः शहर के सेक्टर-46 की मार्केट में स्थित एक दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने के चलते उठे धुएं पर काबू पाना अभी मुश्किल है. फिलहाल तो आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है.
चंडीगढ़ के सेक्टर 46 की मार्किट स्थित हरियाणा स्टोर नाम की दुकान में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई. दुकान में आग लगने की सूचना के बाद से मार्किट में हड़कंप मच गया. दमकल विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग के कर्मी फायर वैन के साथ मौके पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक आग बहुत भयानक थी, ऐसे में दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जान-माल का नहीं कोई नुकसान
दमकल अधिकारियों का कहना है कि दुकान में जिस तरह से धुआं भरा हुआ है. उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग तेज ही लगी होगी. हालांकि गनीमत ये रही कि, आग अगल-बगल की दुकानों में नहीं फैली और ना ही किसी के जानमाल का कोई नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पानीपत: ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जांच में जुटी पुलिस
आग लगने से दुकान में कितना नुकसान हुआ है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. धुआं छटने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस दुकान में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.