ETV Bharat / state

पंजाब: 5 दिन से बोरवेल में फंसा फतेहवीर, गुस्साए लोगों ने सुनाम-मनसा रोड किया जाम - सुनाम-मनसा रोड

प्रशासन की कार्रवाई से नाराज लोगों ने सुनाम-मनसा रोड को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगया.

5 दिनों से बोरवेल में फंसा फतेहवीर, गुस्साए लोगों ने सुनाम-मनसा रोड की जाम
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 5:53 PM IST

संगरुर/चंडीगढ़: संगरूर में 2 साल का फतेहवीर पिछले 5 दिनों से 150 फीट बोरवेल में फंसा है. फतेहवीर को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है. प्रशासन और आला अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं. इसके साथ ही बड़ी-बड़ी मशीनों और क्रेन से बचाव कार्य किया जा रहा है.

गुस्साए लोगों ने सुनाम-मनसा रोड की जाम

आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन
सुबह से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि आज फतेहवीर के जन्मदिन के दिन उसे बाहर निकाल लिया जाएगा, लेकिन दोपहर बाद भी फतेहवीर को बाहर नहीं निकाला जा सका.

5 दिनों से बोरवेल में फंसा फतेहवीर
आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन

लोगों ने सुनाम-मनसा रोड किया जाम
प्रशासन की कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने सुनाम-मनसा रोड को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगया.

Fatehveer caught in Borweal for 5 days
फतेहवीर की तस्वीर

पिछले 5 दिन से बोरवेल में फंसा है फतेहवीर
गुरुवार की शाम करीब चार बजे खेलते-खेलते अचानक फतेहवीर बोरवेल में गिर गया था. करीब 7 इंच चौड़े इस बोरवेल को कपड़े से ढक दिया गया था. जिसे बच्‍चा देख नहीं पाया. जैसे ही फतेहवीर की मां ने बच्‍चे को बोरवेल में गिरते हुए देखा, वो बोरवेल की तरफ दौड़ी लेकिन तब तक बच्‍चा अंदर जा चुका था.

संगरुर/चंडीगढ़: संगरूर में 2 साल का फतेहवीर पिछले 5 दिनों से 150 फीट बोरवेल में फंसा है. फतेहवीर को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है. प्रशासन और आला अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं. इसके साथ ही बड़ी-बड़ी मशीनों और क्रेन से बचाव कार्य किया जा रहा है.

गुस्साए लोगों ने सुनाम-मनसा रोड की जाम

आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन
सुबह से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि आज फतेहवीर के जन्मदिन के दिन उसे बाहर निकाल लिया जाएगा, लेकिन दोपहर बाद भी फतेहवीर को बाहर नहीं निकाला जा सका.

5 दिनों से बोरवेल में फंसा फतेहवीर
आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन

लोगों ने सुनाम-मनसा रोड किया जाम
प्रशासन की कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने सुनाम-मनसा रोड को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगया.

Fatehveer caught in Borweal for 5 days
फतेहवीर की तस्वीर

पिछले 5 दिन से बोरवेल में फंसा है फतेहवीर
गुरुवार की शाम करीब चार बजे खेलते-खेलते अचानक फतेहवीर बोरवेल में गिर गया था. करीब 7 इंच चौड़े इस बोरवेल को कपड़े से ढक दिया गया था. जिसे बच्‍चा देख नहीं पाया. जैसे ही फतेहवीर की मां ने बच्‍चे को बोरवेल में गिरते हुए देखा, वो बोरवेल की तरफ दौड़ी लेकिन तब तक बच्‍चा अंदर जा चुका था.

Intro:Body:

SANGRUR


Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.