चंडीगढ़: सेक्टर- 19 थाना क्षेत्र के मकान नंबर 3263 में रहने वाली फैशन डिजाइनिंग की छात्रा ने पंखे के हुक से चुन्नी से बांधकर आत्महत्या कर ली. सेक्टर 19 थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुल्लू निवासी अस्मिता के तौर पर हुई है. अस्मिता सेक्टर 8 में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी. पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मृतक का शव सेक्टर- 32 के अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है.
फ्री फायर गेम खेलती थी अस्मिता
मृतक की सहेली ने बताया कि देर रात उसके कमरे में आई तो अस्मिता खेल रही थी. अस्मिता ने उससे कहा कि वो उसे डिस्टर्ब ना करे. जिसके बाद वो अस्मिता के कमरे से चली गई. अस्मिता हमेशा फोन में फ्री फायर गेम खेलती रहती थी.
सुबह अस्मिता ने नहीं खोला दरवाजा
अस्मिता ने जब सुबह दरवाजा नहीं खोला. अस्मिता की सहेली ने कई बार दरबाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. फिर उसने दरवाजे की दराज से झांका तो उसने देखा अस्मिता ने पंखे के हुक से फांसी लगा ली है. उसको इस हालत में देखकर वो चीखने लग गई जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
ये भी पढ़ें:-हिसार: बदमाशों ने किस तरह फिल्मी अंदाज में दुकानदार से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, जानें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अस्मिता की सहेली और वहीं मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अस्मिता के शव को हुक से उतारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू को लेकर इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि अस्मिता की मौत के पीछे मोबाइल गेम या अन्य कोई कारण है.