चंडीगढ़: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. जम्मू कश्मीर में हुए 43 करोड़ के घोटाले में फारूक अब्दुल्ला समेत चार लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. इसी सिलसिले में बुधवार को चंडीगढ़ के ईडी कार्यालय में फारूक अब्दुल्लाह 6 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई. जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई ये कार्रवाई फारूक अब्दुल्ला की राजनीतिक परेशानियां बढ़ा सकती है.
चंडीगढ़ में ED की पूछताछ
फारुक अब्दुल्ला से करीब 6 घंटे तक ईडी ऑफिस में पुछताछ हुई. इस दौरान ईडी ऑफिस के बाहर और अंदर दोनों ही जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ईडी ऑफिस के अंदर किसी कोई भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पूछताछ खत्म होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं.
क्या है मामला?
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ में 43 करोड़ 69 लाख का घोटाला किया है. सीबीआई ने जेकेसीए के कोष में कथित अनियमितताओं और गबन के सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था.
एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जेएंडके बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप लगाए थे.
एजेंसी ने कहा था कि बीसीसीआई ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रुपए दिए थे. सीबीआई ने आरोप लगाया कि इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपए का गबन किया गया. अब इसी मामले में ईडी फारुक अब्दुल्ला से पूछताछ कर रही है.