चंडीगढ़ / पंचकूला : शहर के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन ने अब धरने का रूप ले लिया है. वहीं इस धरने के बारे में चंडीगढ़ पुलिस पल-पल की ख़़बर रख रही है. चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ सीआईडी पल-पल की जानकारी शेयर कर रही है. फेदर बैरियर से एयरपोर्ट की सड़क तक चंडीगढ़ के सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों को देखते हुए किसानों ने चंडीगढ़ में दाखिल होने का फैसला बदल दिया गया है. ऐसे में किसान नेताओं ने कहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मीटिंग करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी. वहीं आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने आम लोगों के लिए अलग से रास्ता बनाया है जिससे उन्हें शहर में दाखिल होने में कोई परेशानी न हो.
सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं आवाज़ : जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम तक चंडीगढ़ में मोहाली और पंचकूला से वाहनों का आगमन जारी था, लेकिन रविवार की सुबह से ही आम लोगों के लिए चंडीगढ़ के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया गया है. वहीं बाहर से आने वाले लोगों के लिए कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. पंचकूला की ओर से किसानों के धरने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस और पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर हरियाणा और पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर 3 दिन के धरने-प्रदर्शन पर हैं. किसानों का दावा है कि वे दोनों राज्यों की सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हैं.
चंडीगढ़ कूच करने का फैसला टाला : मोहाली में चल रहे किसान विरोध के बीच चंडीगढ़ की ओर किए जाने वाले मार्च को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन मोहाली के प्रवक्ता रणवीर सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के किसान अब एयरपोर्ट रोड धरना स्थल पर जमा होंगे. इसके बाद वहां अगली कार्रवाई तय करने के लिए सोमवार सुबह एक महत्वपूर्ण बैठक होगी.
राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन : पंचकूला की बात करें तो संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 17 किसान यूनियन और 10 ट्रेड यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर 3 दिन के लिए महापड़ाव डाल रखा है. पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरने की जगह पर पूरे हरियाणा से विभिन्न किसान यूनियनों के नेता और किसान महापड़ाव में पहुंचे हुए हैं. किसान 28 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे
ये भी पढ़ें : पंचकूला में किसानों का महापड़ाव: हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन