चंडीगढ़: किसान संगठनों की तरफ से तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की तरफ जाने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद किसानों रूकने को तैयार नहीं और अब किसानों का आंदोलन भी उग्र हो चुका है. कई जगहों पर किसानों पुलिस पर जमकर पथराव भी किया.
इस बीच हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसानों को कहां तक जाने देना है या नहीं जाने देना ये प्रशासन पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से हम अपील करते हैं कि किसानों के साथ आदर और शांतिपूर्ण तरीके से पेश आएं.
वहीं किसानों के इस आंदोलन पर ओपी धनखड़ ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राजनीतिक फायदे के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं. धनखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को तबाह करने पर तुली है और राज्य को बीमारू राज्य बनाने में लगी है. ओपी धनखड़ ने कहा कि किसानों का ये आंदोलन अंदेशे पर किया जा रहा है जबकि संदेशे को देखना चाहिए.
ये भी पढ़िए: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को फिर चर्चा के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?
ओपी धनखड़ ने किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस प्रायोजित बताया और कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी किसानों को हवा दे रहें हैं. धनखड़ ने कुमारी सैलजा पर निशाना साधते हुए कहा कि सैलजा ने तो कहा था हमें किसानों का कंधा मिल जाए तो हम बीजेपी को सबक सिखा देंगे, और आज उनकी बात सच हो गई और कांग्रेस किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही है.