चंडीगढ़: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने देश के 111 शहरों में ईज ऑफ लिविंग जारी की है. इनमें 10 लाख से अधिक आबादी के 49 शहर और 10 लाख से कम आबादी के 62 शहरों को शामिल किया गया हैं. इस श्रेणी में दस लाख की आबादी से उपर वालों में शहरों में बंगलौर ने बाजी मारी है और दस लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में शिमला को सर्वोच्च स्थान मिला है.
स्मार्ट सिटी 40वें पायदान पर
वहीं हरियाणा का स्मार्ट सिटी यानी फरीदाबाद और साइबर सिटी गुरुग्राम का भी नाम आया है. दस लाख आबादी से ऊपर वाले क्षेणी में फरीदाबाद को 40वां स्थान मिला है. इस क्रम में कुल 49 शहरों पर सर्वे किया गया था. पिछली बार फरीदाबाद की रैंक 72वें स्थान पर थी. इसमें देश के 51 नगर निगमों की कार्यशैली का भी सर्वे किया गया था.
दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में टॉप टेन में गुरुग्राम
इस सर्वे में गुरुग्राम ने दस लाख से कम आबादी वाले श्रेणी में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में गुरुग्राम को आठवां स्थान मिला है. इस क्रम में कुल 111 शहरों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें शिमला को पहला स्थान मिला है.
बता दें कि सरकार की ओर से ये रैंक शहर में विकास, आवास और उनकी सुविधाओं के आधार पर जारी की जाती है. इस बार इसमें गुरुग्राम ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. गुरुग्राम को 56.00 अंक मिले हैं. सरकार की ओर से 111 शहरों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पहला स्थान शिमला को मिला है.
देखा जाए तो गुरुग्राम व्यवस्थाओं को लेकर देश में अपनी छवि में सुधार कर रहा है. करीब तीन महीने पहले शहर में सुविधाओं को लेकर सर्वे किया गया था. जिसमें हर स्तर पर शहर की सुविधाओं को देखा गया था. नगर निगम की टीम की ओर से लगातार शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया गया. इसका नतीजा रहा है कि देश के 111 शहरों में गुरुग्राम को आठवां स्थान मिला है.