चंडीगढ़ः फरीदाबाद में जन्मे बॉलीवुड के जाने-माने गायक सोनू निगम ने हरियाणा के लोगों से कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए घरों में ही रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और कोरोना से बचें. वहीं उन्होंने डॉक्टरों और पुलिस के जवानों की मेहनत को देखते हुए उनको नमन किया है.
हरियाणा से गहरा रिश्ता- सोनू
सोनू निगम ने एक वीडियो संदेश में हरियाणा वासियों से कहा है कि 'मेरा जन्म हरियाणा में हुआ है, यहां मेरे बचपन का बहुत हिस्सा वहां बीता है. हरियाणा से उनकी यादें जुड़ी हुई हैं, हरियाणा में मेरी जान है, मेरा दिल है और इसीलिए मुझे आप की परवाह है'. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना की महामारी के विरूद्घ एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है और हमारा देश भारत भी उसी लड़ाई का हिस्सा भी है.
सिंगर की अपील
सोनू निगम ने कहा कि 'मुझे पता है पूरा भारत इसको समझ रहा है, फिर भी मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपने घरों में रहें, अंदर ही रहें. यह एक बहुत बड़ी महामारी है, ये शुरूआती स्टेज में ही काबू में आ जाए तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी, अगर एक बार हमारे हाथ से निकल जाएगी तो हमें बहुत बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है.'
ये भी पढ़ेंः CORONA: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने झज्जर AIIMS का लिया जायजा
सरकार की सराहना
सिंगर ने वीडियो में केंद्र और प्रदेश सरकार की सराहना की है. सोनू निगम ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की टीम के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत सभी मिलकर कोरोना की महामारी के खिलाफ लड़ाई में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
'कर्मवीरों' का किया धन्यवाद
सोनू निगम ने डॉक्टर्स, पुलिस और कोरोना से बचाव के अभियान में जुड़े सभी कर्मचारियों को शत-शत नमन करते हुए कहा कि आज मालूम पड़ा है कि आप लोग हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. अपनी जान पर खेलकर हमारी सेवा कर रहे हैं, रक्षा कर रहे हैं, आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद.