ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने थामा इनेलो का दामन

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 4:57 PM IST

रादौर से पूर्व बीजेपी विधायक श्याम सिंह राणा ने इनेलो ज्वाइन कर ली है. इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने श्याम सिंह राणा को पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्याम सिंह राणा उनके पुराने साथी हैं.

ex bjp mla shyam singh rana joins inld
ex bjp mla shyam singh rana joins inld

चंडीगढ़: बीजेपी से नाता तोड़ने वाले पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने इनेलो का दामन थाम लिया है. चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने श्याम सिंह राणा को पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान अभय चौटाला भी मौजूद रहे.

इस मौके पर पूर्व विधायक श्याम सिंह ने कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार इसी तरह की कृषि कानून लेकर आ रही थी उस दौरान बीजेपी ने बिलों का विरोध किया था. अब कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.

बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने थामा बीजेपी का दामन, देखें वीडियो

'कृषि कानूनों के चलते बीजेपी छोड़ी'

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आकर उसी तरह के कानून लाकर किसानों से धोखा करने में लगी हुई है. इसके चलते उन्होंने भाजपा छोड़ दी. अब आईएनएलडी को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाना चाहिए और इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

इस मौके पर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि श्याम सिंह राणा उनके पुराने साथी रहे हैं लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अलग हो गए थे. वैचारिक तौर पर अब भी हमारे से जुड़े हुए थे. अब प्रदेश में बिगड़े हालातों को सुधारने में इनेलो को मजबूत करेंगे.

ये भी पढ़ें- जानिए कांग्रेस के अंदर का वो नाटकीय घटनाक्रम जिसने इंदु राज को टिकट दिलवा दिया

चंडीगढ़: बीजेपी से नाता तोड़ने वाले पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने इनेलो का दामन थाम लिया है. चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने श्याम सिंह राणा को पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान अभय चौटाला भी मौजूद रहे.

इस मौके पर पूर्व विधायक श्याम सिंह ने कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार इसी तरह की कृषि कानून लेकर आ रही थी उस दौरान बीजेपी ने बिलों का विरोध किया था. अब कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.

बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने थामा बीजेपी का दामन, देखें वीडियो

'कृषि कानूनों के चलते बीजेपी छोड़ी'

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आकर उसी तरह के कानून लाकर किसानों से धोखा करने में लगी हुई है. इसके चलते उन्होंने भाजपा छोड़ दी. अब आईएनएलडी को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाना चाहिए और इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

इस मौके पर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि श्याम सिंह राणा उनके पुराने साथी रहे हैं लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अलग हो गए थे. वैचारिक तौर पर अब भी हमारे से जुड़े हुए थे. अब प्रदेश में बिगड़े हालातों को सुधारने में इनेलो को मजबूत करेंगे.

ये भी पढ़ें- जानिए कांग्रेस के अंदर का वो नाटकीय घटनाक्रम जिसने इंदु राज को टिकट दिलवा दिया

Last Updated : Oct 17, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.