चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में बड़ी जीत हासिल की है. लोगों ने प्रधानमंत्री पर एक बार फिर से विश्वास जताया है, लेकिन इस बड़ी जीत के पीछे लोगों की क्या उम्मीदें हैं ये जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता विजय राणा जनता के बीच पहुंचे.
23 मई को आए लोकसभा चुनाव के परिणामों से एक बार फिर बीजेपी सरकार की वापसी हो चुकी है. ऐसे में जनता की उम्मीदें सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और भी ज्यादा हो चुकी है. जिन पर खरा उतरना मोदी सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
इसी को लेकर हमारी टीम चंडीगढ़ के लोगों के बीच पहुंची और उनकी राय जानी. बता दें चंडीगढ़ के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेंगे. उनकी मानें तो चाहे मुद्दा शांति का हो, आतंकवाद का हो, शिक्षा का हो या रोजगार का पीएम मोदी उनके हर सपने को साकार करेंगे.
गौरतलब है कि पूरे देश में एक बार फिर बीजेपी लहर दौड़ पड़ी है. जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि लोगों की सरकार से बनी इस उम्मीद पर बीजेपी कितना काम करती है.