ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू में इन चीजों पर मिलेगी छूट, हो सकता है वीकेंड लॉकडाउन पर विचार

चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले नोटिस जारी कर कहा था कि शहर में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, लेकिन अब नए नोटिस में समय बदल दिया गया है.

Essential services night curfew chandigarh
चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू के दौरान इन चीजों पर मिलेगी छूट
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:20 PM IST

चंडीगढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. चंडीगढ़ में रात साढ़े 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लग रहा है. यानी की इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. हालांकि अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को इससे छूट मिलेगी.

सभी अस्पताल, एटीएम और केमिस्ट शॉप 24 घंटे खुले रहेंगे, जो लोग किसी को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन छोड़ कर या छोड़ने जा रहे होंगे, उन्हें भी छूट मिलेगी. गर्भवती महिलाओं का इलाज कराने जा रहे और अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को भी नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में बहुत तेजी आई है. इसके अलावा प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन लगाने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन!

प्रशाासक बदनौर ने सभी रेस्टोरेंट्स मालिकों को आदेश दिया है कि वो रात साढ़े 10 बजे से पहले अपना काम बंद कर घर लौट जाएं. इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बदनौर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू लगेगा या नहीं, ये लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा. अगर लोग शहर में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो शहर में मजबूरन वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ेगा.

चंडीगढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. चंडीगढ़ में रात साढ़े 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लग रहा है. यानी की इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. हालांकि अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को इससे छूट मिलेगी.

सभी अस्पताल, एटीएम और केमिस्ट शॉप 24 घंटे खुले रहेंगे, जो लोग किसी को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन छोड़ कर या छोड़ने जा रहे होंगे, उन्हें भी छूट मिलेगी. गर्भवती महिलाओं का इलाज कराने जा रहे और अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को भी नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में बहुत तेजी आई है. इसके अलावा प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन लगाने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.

चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन!

प्रशाासक बदनौर ने सभी रेस्टोरेंट्स मालिकों को आदेश दिया है कि वो रात साढ़े 10 बजे से पहले अपना काम बंद कर घर लौट जाएं. इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बदनौर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू लगेगा या नहीं, ये लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा. अगर लोग शहर में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो शहर में मजबूरन वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.