असम/चंडीगढ़: असम में जल प्रलय आ गया है. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश लोगों कहर बन रप टूट पड़ी है. पूरा असम बाढ़ की चपेट में आ गया हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए अब बचाव और राहत कार्य में स्थानीय प्रशासन के साथ भारतीय सेना के जवानों को भी लगाया गया है. बताया जा रहा है कि 62 हजार लोग बेघर हो चुके हैं. तकरीबन 2 लाख लोग बाढ़ के चपेट में बताये जा रहें हैं. वहीं, ऊपरी असम के गोलाघाट, लखीमपुर, धेमाजी समेत 11 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.
वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय से असम के सभी बाढ़ग्रस्त जिलों के जिलाधीशों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ से बेहाल लोगों को हर संभव मदद करने और बचाव कार्य को तेज करने के आदेश दिए हैं.