चंडीगढ़: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सी -17 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से दो-दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भुवनेश्वर और रांची भेजे गए हैं. सेना की जनसंपर्क अधिकारी गगनजीत कौर ने बताया कि कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल बैड की कमी है. इन हालातों को देखते हुए भारतीय सेना ने मदद के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया है.
उन्होंने बताया कि वायुसेना देश के अंदर ऑक्सीजन टैंकर और सिलेंडर के परिवहन के लिए कई घरेलू उड़ानों का संचालन कर रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना पीड़ितों तक तुरंत ऑक्सीजन पहुंचे, इसलिए वायुसेना की तरफ से राज्यों में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में MBBS करने वाले IAS और IPS देंगे कोविड अस्पतालों में सेवा, जानें कहां लगेगी ड्यूटी
गनजीत कौर ने बताया कि कोविड -19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए सेना अपनी तरह से हर संभव कोशिश कर रही है. कोविड -19 रोगियों को तुंरत मेडिकल ऑक्सीजन और अन्य सामान तुरंत मिले इसके लिए वायुसेना के आठ सी-17, चार आइएल 76, आठ सी 130, 20 एएन -32, 10 डीओ -228 और 20 हैलीकाप्टर इस ऑक्सीजन में लगाए हुए हैं.
ये भी पढ़िए: ऑक्सीजन की कमी में पानी मांगते-मांगते कोरोना मरीज ने तोड़ दिया दम, विचलित कर सकता है VIDEO
उन्होंने बताया कि इन एयरक्राप्ट से जरूरी मेडिकल सामान की आपूर्ति एक राज्य से दूसरे राज्य को की जा रही है. कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में जुटे एयर वोरियर्स से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं हैं. हम पूरे कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत इस मेडिकल सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं.