चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. चंडीगढ़ में इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में 11 मरीजों की मौत हुई हो. इसी के साथ चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 457 हो गया है.
बता दें कि बुधवार को शहर से 772 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 435 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6303 हो गई है.
ये भी पढ़िए: 1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, यहां जानिए कहां और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
चंडीगढ़ में अभी तक 397590 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 355384 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 41122 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 34359 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1084 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3561 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 72 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.