चंडीगढ़: शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने बेहद अच्छा कदम उठाया है. चंडीगढ़ की सड़कों पर आपको जल्द इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ते हुए नजर आएंगे. इसके लिए चंडीगढ़ में ऑटो चालकों ने इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने भी शुरू कर दिए हैं.
शहर में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ऑटो
अच्छी बात ये है कि इन ऑटो को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट भी लगने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को यूपी ट्रांसपोर्ट के निदेशक उमा शंकर गुप्ता ने ऐसे ही एक स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि ये बहुत अच्छी पहल है. एक तरफ चंडीगढ़ में ऑटो चालकों ने इलेक्ट्रिक ऑटो को खरीदना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ ट्राइसिटी में चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जा रहे हैं.
इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने की तैयारी में प्रशासन
चालक को ऑटो चार्ज करने के लिए घर ना जाना पड़े, इसके लिए पहले से ही जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है, जिसके तहत चंडीगढ़ में इस साल तक इलेक्ट्रिक बसें भी शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 40 बसों के लिए टेंडर हो चुके हैं.
डीजल बसों से मिलेगा छुटकारा
बता दें कि शहर में इस समय करीब 400 डीजल की बसें चल रही हैं. यदि 40 बसों का प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो सभी बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदल दिया जाएगा. इन बसों के चलने के कारण पर्यावरण में फैले प्रदूषण में गिरावट देखने को मिलेगी.
ये भी जानें-कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, लघु सचिवालय पर दी गिरफ्तारी
ये है इलेक्ट्रिक ऑटो की खासियत
बता दें कि जिन इलेक्ट्रिक ऑटो की शुरुआत की जा रही है वो एक बार चार्ज होने पर करीब 70 किलोमीटर तक दौड़ सकते हैं. चार्जिंग स्टेशन से एक बैटरी 30 से 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. इसके लिए ऑटो चालक को मात्र 135 रुपये देने पड़ेंगे. ऑटो चालकों को 15 सालों तक बैटरी को बदलवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. क्योंकि जिस कंपनी से ऑटो चालक ऑटो खरीदेगा वह कंपनी उसे बैटरी की 15 सालों की सेवा भी देगी.
चालक के लिए हैं ये सुविधाएं
इन चार्जिंग स्टेशन की एक खासियत ये भी है की है ये चार्जिंग स्टेशन मोबाइल से कनेक्ट रहेंगे. ऑटो चालक शहर में जहां भी ऑटो चला रहा हो वो अपने मोबाइल पर देख सकता है कि उसके आसपास कौन सा चार्जिंग स्टेशन है और वह अपने सबसे पास के चार्जिंग स्टेशन पर जाकर अपने ऑटो को चार्ज कर सकता है.