ETV Bharat / state

महिलाओं को बताई जाएगी उनके वोट की ताकत, सरकारी योजनाओं ने किया जाएगा जागरूक

author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:31 PM IST

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने प्रदेश में महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महिला शक्ति को उचित आयाम देने के लिए महिलाओं को अपने वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना बहुत आवश्यक है.

हरियाणा मुख्य निर्वाचन आयोग

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने प्रदेश में महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महिला शक्ति को उचित आयाम देने के लिए महिलाओं को अपने वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना बहुत आवश्यक है.

राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए. इसके साथ ही पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पात्र मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें.

निर्वाचन आयोग की बैठक

मतदाताओं को किया गया जागरूक
मंगलवार को चंडीगढ़ मेंहरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन नेआगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने के के लिए राज्य स्तरीय व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक को संबोधित किया.

election commission haryana
निर्वाचन आयोग की बैठक

महिला मतदाताओं का बढ़ाया जाएगा मत प्रतिशत
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंनेकहा कि पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता में कमी आई है. इस कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाए.

लगाए जाएंगे विशेष कैंप
इसके लिए महिला महाविद्यालयों में विशेष कैंप लगवाएं जिसमें महिलाओं के वोट बनाने पर जोर दिया जाए. इसी कड़ी में 8 मार्च, 2019 को वुम्नस डे पर पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा.

सैनिकों को मिलेगी ऑनलाइन बैलेट की सुविधा
उन्होंने कहा कि इस बार सर्विस वोटर जैसे सैनिक और अर्धसैनिक-बल के लिए बहुत सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि इस बार बैलेट ऑनलाइन माध्यम से सैनिकों के वर्तमान पोस्टिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएंगे. जिलसके बाद बैलेट वापिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से आएगा, जिसकी पूरी तरह से ट्रैकिंग की जाएगी.

undefined

टोल फ्री नंबर से मिलेगी सारी जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को मतदाताओं में हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 का प्रचार व प्रसार करने के भी निर्देश दिये.

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने प्रदेश में महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महिला शक्ति को उचित आयाम देने के लिए महिलाओं को अपने वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना बहुत आवश्यक है.

राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए. इसके साथ ही पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पात्र मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें.

निर्वाचन आयोग की बैठक

मतदाताओं को किया गया जागरूक
मंगलवार को चंडीगढ़ मेंहरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन नेआगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने के के लिए राज्य स्तरीय व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक को संबोधित किया.

election commission haryana
निर्वाचन आयोग की बैठक

महिला मतदाताओं का बढ़ाया जाएगा मत प्रतिशत
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंनेकहा कि पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता में कमी आई है. इस कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाए.

लगाए जाएंगे विशेष कैंप
इसके लिए महिला महाविद्यालयों में विशेष कैंप लगवाएं जिसमें महिलाओं के वोट बनाने पर जोर दिया जाए. इसी कड़ी में 8 मार्च, 2019 को वुम्नस डे पर पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा.

सैनिकों को मिलेगी ऑनलाइन बैलेट की सुविधा
उन्होंने कहा कि इस बार सर्विस वोटर जैसे सैनिक और अर्धसैनिक-बल के लिए बहुत सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि इस बार बैलेट ऑनलाइन माध्यम से सैनिकों के वर्तमान पोस्टिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएंगे. जिलसके बाद बैलेट वापिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से आएगा, जिसकी पूरी तरह से ट्रैकिंग की जाएगी.

undefined

टोल फ्री नंबर से मिलेगी सारी जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को मतदाताओं में हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 का प्रचार व प्रसार करने के भी निर्देश दिये.

प्रदेश में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए - मुख्य निर्वाचन अधिकारी ।

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि लोकतंत्र में महिला शक्ति को उचित आयाम देने के लिए महिलाओं को अपने वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना बहुत आवश्यक है। इसलिए प्रदेश में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए। इसके साथ ही पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पात्र मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें।


मंगलवार को चण्डीगढ में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाई गई राज्य स्तरीय व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता में कमी आई है। इस कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाए। इसके लिए महिला महाविद्यालयों में विशेष कैंप लगवाएं जिसमें महिलाओं के वोट बनाने पर जोर दिया जाए। इसी कड़ी में 8 मार्च, 2019 को वुम्नस डे पर पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार सर्विस वोटर जैसे सैनिक और अर्धसैनिक-बल के लिए बहुत सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले सर्विस वोटर के पास बैलेट पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता था तो कई बार वह समय पर नहीं पहुंच पाता था या सर्विस वोटर की पोस्टिंग बदल जाती थी। इसलिए इस बार बैलेट ऑनलाइन माध्यम से उनके वर्तमान पोस्टिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएंगे। बैलेट ऑनलाइन पहुंचने से सर्विस वोटर भी अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बैलेट वापिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से आएगा, जिसकी पूरी तरह से ट्रैकिंग की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को मतदाताओं में हैल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1950 का प्रचार व प्रसार करने के भी निर्देश दिये। इस टोल फ्री नम्बर से वे एसएमएस या कॉल करके अपने वोट, पोलिंग स्टेशन, बीएलओ का संपर्क नंबर इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में वोट बनवाने का कार्य बंद हो जाएगा, इसलिए सभी पात्र व्यक्तियों तथा छात्रों को जल्दी से जल्दी वोट बनवाने के लिए प्ररित करें।



https://drive.google.com/file/d/1iaPI-pi7493u0cAFpZFK-q6ASoPeWws-/view?usp=sharing

-- 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.