चंडीगढ़: लॉकडाउन के बाद से बंद सभी धार्मिक स्थलों और मॉल को 8 जून से खोल दिया गया है, लेकिन अब उन्हें कुछ खास शर्तों के साथ खोला गया है. चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल्स में से एक एलांते मॉल भी आम लोगों के लिए आज खोल दिया गया है.
एलांते खुलते ही लोगों को वहां पहुंचना शुरू हो गया है, साथ ही मॉल में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी भी मॉल पहुंच गए हैं. इसके अलावा मॉल के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि सरकार द्वारा जो भी नियम तय किए गए हैं उनका पालन किया जा सके.
बरती जा रही हैं सावधानियां
- मॉल आने वाले हर व्यक्ति की हो रही मेडिकल स्क्रीनिंग
- व्यक्ति के हाथ किए जा रहे हैं सैनिटाइज
- व्यक्ति का बॉडी टेंपरेचर चेक किया जा रहा है
- आरोग्य सेतु एप से भी की जा रही है चेकिंग
- आरोग्य सेतु नहीं होने पर नहीं दी जा रही मॉल में एंट्री
- 65 साल से ज्यादा, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जा रही एंट्री
ये भी पढ़िए: 8 नहीं 9 जून को खुलेंगे माता मनसा देवी मंदिर के कपाट
मॉल पहुंचे लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वो पहले हफ्ते में कई बार मॉल घूमने और शॉपिंग करने आते थे, लेकिन पिछले 2 महीने से मॉल बंद था. जिस वजह से वो यहां नहीं आ पा रहे थे. उन्होंने कहा कि मॉल खुल गया है तो उन्हें अच्छा लग रहा है.