चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को उच्चतर शिक्षा विभाग (हरियाणा) की ओर से तैयार की गई ऑनलाइन मासिक पत्रिका दृष्टिकोण का लोकार्पण किया. ये हिंदी पत्रिका विद्यार्थियों शिक्षकों व आम जनमानस को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता और महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी समेत प्रदेश के तमाम कॉलेजों के प्रधानाध्यापक भी ऑनलाइन मौजूद रहे. पत्रिका के लोकार्पण के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये पत्रिका विद्यार्थियों में शिक्षकों के लिए उनके कौशल को निखारने में अहम साबित होगी.
उन्होंने कहा कि इस महीने की पत्रिका के अंक में कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के दौरान उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा की जानकारी दी गई है. साथ ही तनाव दूर करने के लिए भी बेहतरीन सुझाव दिए गए हैं.
उन्होंने सुझाव दिया कि पत्रिका में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सफलता की कहानियां भी प्रकाशित की जानी चाहिए, ताकि अन्य लोग प्रेरणा ले सकें. गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन पत्रिका दृष्टिकोण को लॉन्च किया गया. शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि पत्रिका विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अहम साबित होगी.