ETV Bharat / state

बिना रोडमैप के किसी काम का नहीं 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज- अर्थशास्त्री - बिमल अंजुम अर्थशास्त्री चंडीगढ़

केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज को अर्थशास्त्री किस नजर से देखते हैं? क्या ये पैकेज हमारी अर्थव्यवस्था को बेहतर स्थिति की ओर ले जाएगा? इन सभी सवालों को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने खास बातचीत की अर्थशास्त्र के जानकार बिमल अंजुम से...

economic expert bimal anjum
economic expert bimal anjum
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:22 PM IST

Updated : May 19, 2020, 3:30 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना काल से बाहर निकालने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. जिसको लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका लेखा-जोखा पेश किया. ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में अर्थशास्त्र के जानकार विमल अंजुम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जारी किया, तो लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें कोई ना कोई राहत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि राहत पैकेज से अर्थशास्त्रियों को भी उम्मीद थी कि सरकार इसको लेकर कोई ना कोई अपना रोड मैप बताएगी. पहले दिन की प्रेस वार्ता में सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को लेकर खास तौर पर जोर दिया. जिसमें 5 लाख 94 हजार करोड़ से अधिक इस सेक्टर को देने की बात कही गई. जिससे लगा था कि इस क्षेत्र में जरूर कुछ ना कुछ होगा और वो उम्मीद कर रहे थे कि अगले दिन उसको लेकर सरकार अपना रोडमैप बताएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर जानें क्या कहा अर्थशास्त्री विमल अंजुम ने

विमल अंजुम ने कहा कि अगले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्रों से जुड़े कुछ अन्य पहलुओं को लेकर बात की और इसके लिए 3 लाख 10 हजार करोड़ के पैकेज की जानकारी दी. उन्होंने लिक्विडिटी बढ़ाने की बात की. नबार्ड को पैसे देने की बात की, किसान क्रेडिट कार्ड की बात की गई और किसान को ₹2000 देने की बात कही गई.

तीसरे दिन की प्रेस वार्ता में उन्होंने कृषि क्षेत्र की बात की. जिसमें 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये देने की बात कही गई. जो कि सारे देश के लिए था. एक तरफ सरकार एमएसएमई के लिए 5 लाख 94 हजार करोड़ से अधिक खर्चे की बात कर रही है, वहीं कृषि क्षेत्र के लिए मात्र 1 लाख 50 हजार करोड़ खर्च करने की बात कर रही है. जो हैरान करने वाली बात है.

'आर्थिक पैकेज के साथ रोडमैप भी जरूरी'

विमल अंजुम ने कहा कि सरकार कंपनी रिफॉर्म के बारे में बात करते हुए कोयला खदानों और मिनरल को लेकर भी बात कर रही है. जो कि सभी राज्यों में नहीं है. उसके लिए सरकार ने 48,100 करोड़ रुपये निर्धारित किए. इस सब का कुल जोड़ जो है वो करीब 11 लाख करोड़ से अधिक था. हैरानी तो तब हुई जब आखिर में उन्होंने कहा कि 9 लाख 93 हजार करोड़ से अधिक की राहत सरकार दे चुकी है. वो आरबीआई के थ्रू जनता तक पहुंच चुका है.

आर्थिक पैकेज में ये नहीं बताया गया कि जो अनुदान मिला तो किसको मिला? हम मानते हैं कि 60 से 70000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंचे. ईएमआई को लेकर रिलेक्सेशन देने की बात कही गई थी, लेकिन वो भी आरबीआई ने पहले दिन ही साफ कर दिया था कि बैंक अपने हिसाब से इसको लेकर परमिशन ग्रांट करेंगे. अभी तक इसको लेकर किसी किसको फायदा हुआ या नहीं हुआ. इसको लेकर कोई लेखा-जोखा पेश नहीं किया गया. सरकार ने बता दिया कि हमने ये रिलेक्सेशन दी है.

ये भी पढ़ें- सरकार के राहत पैकेज पर बोले रिटायर्ड ब्रिगेडियर- 'मेक इन इंडिया' के सामने कई चुनौतियां

पूरे 5 दिनों में केंद्र सरकार ने कहा कि वेल फेयर लेकर आएंगे और गुड गवर्नेंस लेकर आएंगे. गुड गवर्नेंस लाना सरकार की जिम्मेदारी होती है. वो सिर्फ इन हालातों में ही निर्धारित नहीं होती. इस वक्त गुड गवर्नेंस स्थिति को संभालने के लिए होनी चाहिए थी. जहां पर हम कहीं ना कहीं विफल हुए. इस वक्त लोग घरों में कैद रहे या फिर पलायन करने को मजबूर हुए. इस स्थिति में खर्चे घटे नहीं बल्कि बड़े और इनकम कुछ भी नहीं हुई. तो ऐसे में लोगों को तत्काल राहत की जरूरत थी.

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना काल से बाहर निकालने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. जिसको लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका लेखा-जोखा पेश किया. ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में अर्थशास्त्र के जानकार विमल अंजुम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जारी किया, तो लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें कोई ना कोई राहत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि राहत पैकेज से अर्थशास्त्रियों को भी उम्मीद थी कि सरकार इसको लेकर कोई ना कोई अपना रोड मैप बताएगी. पहले दिन की प्रेस वार्ता में सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को लेकर खास तौर पर जोर दिया. जिसमें 5 लाख 94 हजार करोड़ से अधिक इस सेक्टर को देने की बात कही गई. जिससे लगा था कि इस क्षेत्र में जरूर कुछ ना कुछ होगा और वो उम्मीद कर रहे थे कि अगले दिन उसको लेकर सरकार अपना रोडमैप बताएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर जानें क्या कहा अर्थशास्त्री विमल अंजुम ने

विमल अंजुम ने कहा कि अगले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्रों से जुड़े कुछ अन्य पहलुओं को लेकर बात की और इसके लिए 3 लाख 10 हजार करोड़ के पैकेज की जानकारी दी. उन्होंने लिक्विडिटी बढ़ाने की बात की. नबार्ड को पैसे देने की बात की, किसान क्रेडिट कार्ड की बात की गई और किसान को ₹2000 देने की बात कही गई.

तीसरे दिन की प्रेस वार्ता में उन्होंने कृषि क्षेत्र की बात की. जिसमें 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये देने की बात कही गई. जो कि सारे देश के लिए था. एक तरफ सरकार एमएसएमई के लिए 5 लाख 94 हजार करोड़ से अधिक खर्चे की बात कर रही है, वहीं कृषि क्षेत्र के लिए मात्र 1 लाख 50 हजार करोड़ खर्च करने की बात कर रही है. जो हैरान करने वाली बात है.

'आर्थिक पैकेज के साथ रोडमैप भी जरूरी'

विमल अंजुम ने कहा कि सरकार कंपनी रिफॉर्म के बारे में बात करते हुए कोयला खदानों और मिनरल को लेकर भी बात कर रही है. जो कि सभी राज्यों में नहीं है. उसके लिए सरकार ने 48,100 करोड़ रुपये निर्धारित किए. इस सब का कुल जोड़ जो है वो करीब 11 लाख करोड़ से अधिक था. हैरानी तो तब हुई जब आखिर में उन्होंने कहा कि 9 लाख 93 हजार करोड़ से अधिक की राहत सरकार दे चुकी है. वो आरबीआई के थ्रू जनता तक पहुंच चुका है.

आर्थिक पैकेज में ये नहीं बताया गया कि जो अनुदान मिला तो किसको मिला? हम मानते हैं कि 60 से 70000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंचे. ईएमआई को लेकर रिलेक्सेशन देने की बात कही गई थी, लेकिन वो भी आरबीआई ने पहले दिन ही साफ कर दिया था कि बैंक अपने हिसाब से इसको लेकर परमिशन ग्रांट करेंगे. अभी तक इसको लेकर किसी किसको फायदा हुआ या नहीं हुआ. इसको लेकर कोई लेखा-जोखा पेश नहीं किया गया. सरकार ने बता दिया कि हमने ये रिलेक्सेशन दी है.

ये भी पढ़ें- सरकार के राहत पैकेज पर बोले रिटायर्ड ब्रिगेडियर- 'मेक इन इंडिया' के सामने कई चुनौतियां

पूरे 5 दिनों में केंद्र सरकार ने कहा कि वेल फेयर लेकर आएंगे और गुड गवर्नेंस लेकर आएंगे. गुड गवर्नेंस लाना सरकार की जिम्मेदारी होती है. वो सिर्फ इन हालातों में ही निर्धारित नहीं होती. इस वक्त गुड गवर्नेंस स्थिति को संभालने के लिए होनी चाहिए थी. जहां पर हम कहीं ना कहीं विफल हुए. इस वक्त लोग घरों में कैद रहे या फिर पलायन करने को मजबूर हुए. इस स्थिति में खर्चे घटे नहीं बल्कि बड़े और इनकम कुछ भी नहीं हुई. तो ऐसे में लोगों को तत्काल राहत की जरूरत थी.

Last Updated : May 19, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.