चंडीगढ़: हरियाणा समेत उत्तर भारत में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई. हालांकि भूकंप के झटकों से कोई भारी नुकसान दर्ज नहीं किया गया. लेकिन कुछ मिनटों के झटके ने लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में बताया गया.
बता दें कि 2 महीने पहले भी हरियाणा, चंडीगढ़ और साथ लगते पंजाब में भी 7.0 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लेकिन तब भूकंप के इन झटकों का समय रात का था. वहीं, उत्तर भारत में भूकंप के झटकों की वजह अफगानिस्तान से उड़ने वाली भूकंप की तीव्र तरंगे हैं.
वही इस बार आए भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. कई विशेषज्ञ की माने तो इन भूकंप के झटकों की तीव्रता बढ़ सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए. वहीं, राष्ट्रीय भूचाल विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूचाल की तरफ था. रिक्टर स्केल में 4.9 मापी गई है. यूरोपीय भूमध्य भूचाल विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अफगानिस्तान से फैजाबाद से 70 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पूर्व में सवेरे 10:19 पर 5.9 तीरवता श्रद्धा से आया था. इसका असर जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला है
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता
भूकंप क्यों आता है. भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना माना जाता है. धरती के भीतर सात प्लेट्स होती है. जो लगातार घूमती रहती है. जिसके चलते ये आपस में टकरा जाती है. जिससे सतह के कोने फोल्ड हो जाते हैं, जिसकी वजह से दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती है. जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है और इसे भूकंप कहा जाता है.