चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में चल रही और प्रस्तावित विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की. साथ ही किसानों के धरने और तीन कृषि कानूनों पर भी चर्चा की गई.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन का समाधान चर्चा से निकलेगा, अड़ने से नहीं. कृषि मंत्री और गृह मंत्री लगातार किसानों की मांग के ऊपर चर्चा कर रहे हैं. हमें उम्मीद है जल्द ही किसानों के आंदोलन पर फैसला आएगा.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छोटे मामलों पर बातें अटकी हैं. उसपर केंद्र भी झुकने को तैयार है. मगर किसान संगठन के लोग किसानी का फायदा देखते हुए, अपनी ओर से जरूर एक कदम वापस लें. जो गतिरोध बन गया है उससे किसानी का नुकसान ना करें. किसानी का फायदा करें.
बता दें कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों का धरना 19वें दिन भी जारी है. किसान आज दिल्ली के सभी बॉर्डरों और जिला मुख्यालयों पर एक दिन के उपवास पर बैठे हैं.
ये भी पढ़िए: आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलेंगे हरियाणा के किसान
गौरतलब है कि इससे पहले किसानों के मुद्दे को लेकर दुष्यंत चौटाला नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि किसानों का मसला जल्द सुलझ जाएगा.