दिल्ली/चंडीगढ़ः गिरते जीडीपी स्तर ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है कि अब वित्त विभाग में लगातार बैठकों का दौर जारी हो गया है. आज दिल्ली में कई अहम बैठकें होनी है. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले अलग-अलग राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री बजट बैठक लेंगी.
इसके बाद दिल्ली में ही जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी. जीएसटी काउंसिल बैठक में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हिस्सा लेंगे. देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लेगें बैठक में हिस्सा
दिल्ली में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में करीब 2 बजे जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई गई है. हरियाणा की तरफ से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला काउंसिल की बैठक में शिरकत करेंगे.
इस बैठक में जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर विचार किया जाएगा. जीएसटी में फिलहाल 4 टैक्स स्लैब हैं. 5% जीएसटी रेट स्लैब, 12% जीएसटी रेट स्लैब, 18% जीएसटी रेट स्लैब और 28% जीएसटी रेट स्लैब हैं.
ये भी पढ़ेंः प्री बजट बैठक में शामिल होंगे CM खट्टर, वित्त मंत्री से कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
राजस्व कर पर होगी समीक्षा
जीएसटी परिषद की इस बैठक में अनुमान से खासे कम रहे राजस्व कर को बढ़ाने के लिए कर ढांचे की समीक्षा होगी. बताया जा रहा है कि इसी के चलते राज्यों को मुआवजे के भुगतान में देरी हुई है. बैठक में कई राज्य हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.