चंडीगढ़ः उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करने पर जनता का धन्यवाद किया. वहीं इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेशवासियों को एकजुटता दिखाते हुए इस भयंकर बीमारी से लड़ना होगा. यह बीमारी थर्ड स्टेज पर ना पहुंचे इस के लिए सभी गाइडलाइन को मानना होगा.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मांगे गए जनसमर्थन को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने इस मौके पर उन्होंने जनता से इस भयंकर बीमारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को मानने की अपील भी की.
दुष्यंत ने कहा कि हमें एक साथ इस भयंकर बीमारी के लिए लड़ना होगा, इसे थर्ड स्टेज तक पहुंचने से रोकना होगा, अब जब ज्यादातर दफ्तर, कारखाने बंद हैं तो बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से निकलना होगा. चौटाला ने कहा कि जब भी घर से लौटे या जाएं तो मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और अगर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो तो उस से उचित दूरी बना कर रखें.
ये भी पढ़ेंः- CORONAVIRUS: हरियाणा के 7 जिलों में हुआ लॉकडाउन