चंडीगढ़ः सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इनमें से सबसे मुख्य मुद्दा था आवारा पशुओं का. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गौशालाओं का निर्माण करने के साथ-साथ सामाजिक संस्थानों का सहयोग भी ले रही है. इसके लिए पंचायतों को 7100 रुपये की सहायता भी विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है.
ऐसे आवारा पशुओं से निपट रही है सरकार
दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गौशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके साथ-साथ सरकार सामाजिक संस्थानों का सहयोग भी ले रही है. वहीं जो पंचायतें गौ-गृह या पशु फाटक लगाने के लिए प्रस्ताव भेजती हैं, उनको वित्तयी सहायता भी विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है.
'हर महीने पशु मेले का आयोजन'
सदन में उन्होंने बताया कि प्रदेश में चयनित 30 स्थलों पर हर महीने पशु मेलों का आयोजन भी किया जाता है. सालभर में 300 से अधिक पशु मेले लगाए जाते हैं. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सदन में उपस्थित सभी विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान का संकल्प लें और सामाजिक तौर पर लोगों को आगे लेकर आएं.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज, सोसाइटी में सुविधा नहीं देने पर हुई कार्रवाई
'जल्द होगा बादली भवन का निर्माण'
वहीं एक और प्रश्न के उत्तर में दुष्यंत चौटाला ने सदन को बताया कि जींद जिले के सफीदों में हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास निगम द्वारा 27 एमएसएमई उद्योगों के लिए तथा 8 मध्यम उद्योगों के लिए प्लाट आवंटित किए गए हैं. ऐसे ही नरवाना में भी औद्योगिक प्लाट आवंटित किए गए हैं. उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि बादली उपमण्डल भवन का निर्माण तीन महीने के अंदर शुरू कर लिया जाएगा.