ETV Bharat / state

केंद्र ने MSP बढ़ाकर किसानों की शंकाओं को किया दूर: डिप्टी सीएम

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:36 PM IST

रबी फसल पर एमएसपी बढ़ाए जाने के बाद डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एमएसपी में बढ़ोतरी से विपक्ष के उन सभी दावों की हवा निकल गई, जिसमें वे कृषि बिल को लेकर किसानों को भटका रहे थे.

Dushyant Chautala statement on MSP rate hike
Dushyant Chautala statement on MSP rate hike

चंडीगढ़: कृषि बिल विरोध के बीच केंद्र सरकार ने रबी की फसल पर मिलने वाला एमएसपी बढ़ा दिया है. इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी की फसलों पर एमएसपी में वृद्धि किए जाने से विपक्ष के उस दावे की हवा निकल गई है जिसमें किसानों को बहकाया जा रहा था कि केंद्र के कृषि संबंधी तीन अध्यादेशों से एमएसपी को खतरा है.

उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और अन्य नामित राज्य एजेंसियां किसानों की फसलों की एमएसपी पर पहले की तरह खरीद करेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आश्वस्त किया है कि किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी और मंडियों की व्यवस्था भी पहले की तरह बरकरार रहेगी.

एमएसपी बढ़ाए जाने पर डिप्टी सीएम ने जताया आभार

डिप्टी सीएम ने रबी की फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी किए जाने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी सीजन की बुवाई शुरू होने से पहले ही छह रबी फसलों की एमएसपी की घोषणा सरकार की ओर से की गई है. इससे किसानों को उनके फसल ढांचे के संबंध में ठोस निर्णय लेने में सुविधा होगी.

केंद्र सरकार ने इतना बढ़ाया है एमएसपी

उन्होंने कहा कि दलहनों व तिलहनों की एमएसपी इनके उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए बढ़ाई गई है, ताकि खाद्य तेलों व दलहनों के आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि आगामी रबी सीजन के लिए गेहूं की एमएसपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के बाद एमएसपी अब 1975 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं चने की एमएसपी में 225 रुपये, मसूर की एमएसपी में 300 रुपये, सरसों की एमएसपी में 225 रुपये और जौ की एमएसपी में 75 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.

ये भी पढ़ें- MSP से छेड़छाड़ हुई तो अपने पद से दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की फसल भुगतान के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके अनुसार अब किसान के पास विकल्प होगा कि वे अपनी पेमेंट सरकार से सीधा अपने खाते में लेना चाहेगा या फिर आढ़ती के जरिये. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसान 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर जाकर अपना विकल्प चुन सकता है. इसके अलावा राज्य सरकार ने नए एक्ट के बाद मार्केट और रूरल डेवलपमेंट फीस को दो-दो प्रतिशत से कम करके आधा-आधा प्रतिशत करने की घोषणा की है जो कि पहले चार फीसदी थी उसे घटाकर एक प्रतिशत किया गया है.

एक अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद

खरीफ सीजन की खरीद के बारे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धान की खरीद को 25 सितम्बर से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी जिस पर अभी तक केंद्र की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खरीफ सीजन की खरीद के लिए एक अक्टूबर से पूरी तरह तैयार है और धान, बाजरा, मक्का आदि फसल की खरीद होगी.

चंडीगढ़: कृषि बिल विरोध के बीच केंद्र सरकार ने रबी की फसल पर मिलने वाला एमएसपी बढ़ा दिया है. इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी की फसलों पर एमएसपी में वृद्धि किए जाने से विपक्ष के उस दावे की हवा निकल गई है जिसमें किसानों को बहकाया जा रहा था कि केंद्र के कृषि संबंधी तीन अध्यादेशों से एमएसपी को खतरा है.

उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और अन्य नामित राज्य एजेंसियां किसानों की फसलों की एमएसपी पर पहले की तरह खरीद करेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आश्वस्त किया है कि किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी और मंडियों की व्यवस्था भी पहले की तरह बरकरार रहेगी.

एमएसपी बढ़ाए जाने पर डिप्टी सीएम ने जताया आभार

डिप्टी सीएम ने रबी की फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी किए जाने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी सीजन की बुवाई शुरू होने से पहले ही छह रबी फसलों की एमएसपी की घोषणा सरकार की ओर से की गई है. इससे किसानों को उनके फसल ढांचे के संबंध में ठोस निर्णय लेने में सुविधा होगी.

केंद्र सरकार ने इतना बढ़ाया है एमएसपी

उन्होंने कहा कि दलहनों व तिलहनों की एमएसपी इनके उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए बढ़ाई गई है, ताकि खाद्य तेलों व दलहनों के आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि आगामी रबी सीजन के लिए गेहूं की एमएसपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के बाद एमएसपी अब 1975 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं चने की एमएसपी में 225 रुपये, मसूर की एमएसपी में 300 रुपये, सरसों की एमएसपी में 225 रुपये और जौ की एमएसपी में 75 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.

ये भी पढ़ें- MSP से छेड़छाड़ हुई तो अपने पद से दे दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की फसल भुगतान के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके अनुसार अब किसान के पास विकल्प होगा कि वे अपनी पेमेंट सरकार से सीधा अपने खाते में लेना चाहेगा या फिर आढ़ती के जरिये. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसान 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर जाकर अपना विकल्प चुन सकता है. इसके अलावा राज्य सरकार ने नए एक्ट के बाद मार्केट और रूरल डेवलपमेंट फीस को दो-दो प्रतिशत से कम करके आधा-आधा प्रतिशत करने की घोषणा की है जो कि पहले चार फीसदी थी उसे घटाकर एक प्रतिशत किया गया है.

एक अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद

खरीफ सीजन की खरीद के बारे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धान की खरीद को 25 सितम्बर से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी जिस पर अभी तक केंद्र की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खरीफ सीजन की खरीद के लिए एक अक्टूबर से पूरी तरह तैयार है और धान, बाजरा, मक्का आदि फसल की खरीद होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.