चंडीगढ़: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करीबन 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना क्राइसिस पर चर्चा की. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए. इस बैठक खत्म होने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विस्तार से जानकारी दी.
बैठक की शुरुआत भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद में शहीद हुए सैनिकों के लिए मौन भी रखा गया. इस बैठक में मुख्य रूप से देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई व्यवस्था पर चर्चा की गई. सभी राज्यों ने अपनी-अपनी योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विस्तार से रखा.
'गुरुग्राम, फरीदाबाद की भी रिपोर्ट दी'
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है, इसको लेकर भी बैठक में आधिकारियों ने एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों की तरह कोरोना अस्पताल इंडोर स्टेडियम में बनाने पर आगे बढ़ सकते हैं. हालांकि हरियाणा में कोरोना वायरस के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर हैं. फिलहाल प्रदेश में डॉक्टर और दवाइयों की कोई कमी नहीं है.
प्रदेश में बेकाबू हो रहा है कोरोना
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हजार पार कर चुकी है. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में 3752 हैं. वही फरीदाबाद में 1579, सोनीपत में 631 मामले हैं.
प्रदेश में अब तक 1 लाख 95 हजार 558 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 81 हजार 883 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 347 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में अब तक 5726 पुरुष कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं 2654 महिलाएं कोरोना संक्रमित हुई हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 44.98% हो गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 4.41% हो गया है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव पर सियासी संग्राम, कांग्रेस मारेगी 'चौका' या बीजेपी का सुधरेगा रिकॉर्ड?