ETV Bharat / state

हरियाणा: जल्द जारी होगा निजी क्षेत्रों में युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण का नोटिफिकेशन - 75 प्रतिशत निजी क्षेत्र की नौकरी में आरक्षण

75% Reservation in jobs for the youth of Haryana in private sector: हरियाणा में निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को लिए अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि जल्द ही निजी क्षेत्रों में हरियाणा के युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण की नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी.

dushyant-chautala-said-notification-of-reservation-in-75-percent-jobs
निजी क्षेत्रों में युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण का नोटिफिकेशन
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 6:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण की नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी. हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की ओर से पहले ही नोटिफिकेशन जारी करने के लिए इलेक्शन कमीशन को 15 अक्टूबर को जानकारी दे दी है, लेकिन अभी राज्य में इलेक्शन कोड ऑफ कंडक्ट लगा है. जब चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगी तो इसकी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी.

अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने की उपलब्धियों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के हितों के लिए बहुत सारे काम किए हैं. किसानों के खातों में सीधा पैसा देना हो या फिर अन्य काम, उन्होंने कहा कि श्रम बोर्ड की बैठक में भी चर्चा हुई कि जैसे किसानों के खातों में सीधे पैसे दिए जा रहे हैं. उसी तरह से असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों के खाते में भी पैसे दिए जाएं. यह बात इस बात को स्पष्ट करती है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है.

निजी क्षेत्रों में युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण का नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम, देखिए वीडियो

पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की लेकर पूछे गए एक सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पड़ोस की सभी राज्यों से कम वैट पेट्रोलियम पदार्थों पर लिया जा रहा है. ऐसे में इस को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल से सरकार ने वैट में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की है. वहीं दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद चुनाव को लेकर कहा कि गठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा और इस बात का पता इसी से चलता है कि विपक्षियों के दिलों में घबराहट साफ दिखाई दे रही है.

ये पढ़ें- हरियाणा: असंगठित मजदूरों का होगा ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, खुद उप मुख्यमंत्री ने बताए फायदे

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि उनका जो उम्मीदवार है, वह इस चुनाव में विजयी होगा. जब उनसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के अभय चौटाला के प्रचार में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह उनका अपना फैसला है. वह एक अच्छे इंसान हैं, हालांकि कांग्रेस ने उनकी मेहनत को हमेशा नजरअंदाज किया.

वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार को जीरो नंबर देने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2 साल पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को जीरो नंबर ही देते थे. आज भी जीरो ही दे रहे हैं, क्योंकि एक नंबर तो वह हरियाणा में सरकार से जाते हुए अपने साथ ही ले गए थे. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार के वक्त लूटखसोट और किसानों की जमीन हथियाने का ही काम किया, जबकि उस वक्त प्रदेश को आगे ले जा सकते थे.

ये पढ़ें- हरियाणा में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, चरखी दादरी में एक मरीज की हुई मौत

चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण की नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी. हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की ओर से पहले ही नोटिफिकेशन जारी करने के लिए इलेक्शन कमीशन को 15 अक्टूबर को जानकारी दे दी है, लेकिन अभी राज्य में इलेक्शन कोड ऑफ कंडक्ट लगा है. जब चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगी तो इसकी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी.

अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने की उपलब्धियों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के हितों के लिए बहुत सारे काम किए हैं. किसानों के खातों में सीधा पैसा देना हो या फिर अन्य काम, उन्होंने कहा कि श्रम बोर्ड की बैठक में भी चर्चा हुई कि जैसे किसानों के खातों में सीधे पैसे दिए जा रहे हैं. उसी तरह से असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों के खाते में भी पैसे दिए जाएं. यह बात इस बात को स्पष्ट करती है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है.

निजी क्षेत्रों में युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण का नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम, देखिए वीडियो

पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की लेकर पूछे गए एक सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पड़ोस की सभी राज्यों से कम वैट पेट्रोलियम पदार्थों पर लिया जा रहा है. ऐसे में इस को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल से सरकार ने वैट में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की है. वहीं दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद चुनाव को लेकर कहा कि गठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा और इस बात का पता इसी से चलता है कि विपक्षियों के दिलों में घबराहट साफ दिखाई दे रही है.

ये पढ़ें- हरियाणा: असंगठित मजदूरों का होगा ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, खुद उप मुख्यमंत्री ने बताए फायदे

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि उनका जो उम्मीदवार है, वह इस चुनाव में विजयी होगा. जब उनसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के अभय चौटाला के प्रचार में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह उनका अपना फैसला है. वह एक अच्छे इंसान हैं, हालांकि कांग्रेस ने उनकी मेहनत को हमेशा नजरअंदाज किया.

वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार को जीरो नंबर देने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2 साल पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को जीरो नंबर ही देते थे. आज भी जीरो ही दे रहे हैं, क्योंकि एक नंबर तो वह हरियाणा में सरकार से जाते हुए अपने साथ ही ले गए थे. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार के वक्त लूटखसोट और किसानों की जमीन हथियाने का ही काम किया, जबकि उस वक्त प्रदेश को आगे ले जा सकते थे.

ये पढ़ें- हरियाणा में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, चरखी दादरी में एक मरीज की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.