चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के बीच अनुसूचित जाति (एससी) और बैकवर्ड क्लास (बीसी) को अलग से आरक्षण नहीं (sc and bc reservation in private jobs in haryana) मिलेगा. चौटाला ने यह जानकारी प्रश्नकाल के दौरान विधायक बलबीर सिंह के सवाल पर दी है.
विधायक बलबीर ने सदन में सवाल उठाया कि क्या राज्य के अंदर निजी उद्योगों में बेरोजगार युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाली सरकार की नीति में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को रिजर्वेशन देने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचारधीन है. इसके जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संविधान के मुताबिक निजी क्षेत्रों में आरक्षण का प्रावधान नहीं है. हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण के बीच अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को अलग से आरक्षण नहीं मिलेगा.
वहीं सदन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को बिजली की कमी नहीं आने दी जाएगी. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले भी बाजार भाव पर बिजली ली जाती है. प्रदेश में बिजली संकट न हो इसके लिए बिजली जिस रेट पर मिलेगी, उस रेट पर खरीद कर मुहैया करवाई गई. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी प्रश्नकाल के दौरान किरण चौधरी और बिजली मंत्री के बीच हुई बहस के दौरान दी है.
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (kiran chaudhary) ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाया कि कोयला संकट के दौरान सरकार ने कितनी बिजली महंगे दामों पर खरीदी. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने जवाब में कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी से बिजली के किसी तरह के संकट का सामना नहीं करना पड़ा. जब किरण चौधरी ने यह ब्योरा मांगा कि इस पर कितना राजस्व खर्च किया गया तो मंत्री ने जवाब दिया कि यह सवाल आपके द्वारा लिखित में नहीं दिया गया. उत्तर भिजवा दिया जाएगा. इस दौरान किरण चौधरी और बिजली मंत्री में बहस हो गई. इसके बाद सीएम ने मामले को संभालते हुए सदन में यह जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही
हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या
विधायक नयन पाल रावत ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि राज्य के कुल माध्यमिक, उच्च और अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या के साथ शिक्षक, सफाई कर्मचारी, चौकीदार व चपरासी की कुल संख्या कितनी है. उनके इस सवाल का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कौशल विकास निगम के जरिये जल्द ही चपरासी और चौकीदारों की भर्ती को पूरा किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या को लेकर पूछे गए सवाल का मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 25,30,868 है और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 28,37,671 है. मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों से निजी स्कूलों की संख्या कम होने के बावजूद प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कहीं ज्यादा है. प्रदेश के 10 हजार 394 स्कूलों में 28 लाख 37 हजार 671 बच्चे पढ़ रहे हैं.
कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने असंध में स्टेडियम बनाने की मांग उठाई तो सीएम मनोहर लाल ने कहा कि खेल विभाग की तरफ से पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाई जा रही है कि कहां-कहां स्टेडियम है और कहां स्टेडियम की जरुरत है. भविष्य में किसी की डिमांड पर स्टेडियम नहीं बनाएं जाएंगे बल्कि उस क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से स्टेडियम का निर्माण होगा. यदि उस क्षेत्र के आसपास स्टेडियम नहीं होगा तो वहां स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग ने पहले से बने हुए स्टेडियम के रख रखाव के लिए साढ़े 12 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. भविष्य में इस बजट को और बढ़ाया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP