चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में उचाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में प्रस्तावित व चालू प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को चालू प्रोजेक्ट्स इसी बजट अवधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी.
अधिकारी लाएं कार्य में तेजी: दुष्यंत चौटाला
इस मौके पर उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क व बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित प्रोजेक्ट्स को निर्धारित अवधि में पूरा करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही. जिन प्रोजेक्ट्स के लिए निर्धारित गांव में जमीन की कमी थी. उनके लिए आस-पड़ोस में जमीन की तलाश करने के भी निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम ने उचाना विधानसभा क्षेत्र से संबंधित एजेंडे पर प्वाइंट-वाइज चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं यथाशीघ्र पूरी करके उचाना कस्बा का बाई-पास रोड 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: असिस्टेंट एक्सईएन के परिणामों पर विपक्ष और सरकार आमने-सामने, जानें पूरा मामला
उचाना में जल्द खोला जाएगा हेल्थ सेंटर: दुष्यंत चौटाला
राजकीय कॉलेज काकड़ोद या किसी अन्य नजदीक के गांव में जमीन की तलाश कर शीघ्र कार्य शुरू करने, उचाना में प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोलने, गांव मंगलपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू करने, उचाना में मंडी या अन्य किसी उचित जगह पर पुलिस चौकी स्थानांतरित करने के निर्देश दिए. उन्होंने उचाना कलां या उसके आस-पास वाजिब जगह देखकर वहां स्टेडियम का निर्माण करवाने के अतिरिक्त अलेवा गांव में सिंथेटिक ट्रेक बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: KMP पर पंचग्राम योजना के तहत बनाए जाएंगे 5 गांव, प्रपोजल रिपोर्ट तैयार- दुष्यंत चौटाला
पेगां, थुआ, अलेवा गांवों में तकनीकी संस्थान शुरू होगी: डिप्टी सीएम
उन्होंने प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत गांव पेगां,थुआ, अलेवा, करसिंधु, नगूरां व खटकड़ में तकनीकी संस्थान शुरू करने के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण शुरू करने की बात कही. उप मुख्यमंत्री ने उचाना क्षेत्र की अनेक सड़कों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और उनको शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: चौधरी देवी लाल को छोड़कर राम कुमार गौतम को दादा मानते हैं दुष्यंत चौटाला: ओपी चौटाला