चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता कर राइट टू रिकॉल बिल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही राइट टू रिकॉल बिल लाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये बिल पंचायती चुनाव पर लागू होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरपंच अपने एक साल के कार्यकाल के भीतर जनता का मत खो देता है तो जनता के पास उस सरपंच को हटाने का अधिकार होगा.
इसके अलावा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर पंचायती चुनावों में महिलाओं की भागीदारी को लेकर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि सरकार पंचायती चुनाव में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी को लेकर बिल लाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देना सरकार का महत्वपूर्ण कदम होगा.
'युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए तैयार करेंगे'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करवाएगी. उन्होंने कहा की युवाओं को सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन विभागों में एमओयू साइन किया गया है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार का टारगेट है कि अगले 18 महीनों में 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए शिक्षित किया जाए. उन्होंने बताया कि युवाओं को हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में शिक्षित किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा रोजगार विभाग, एम3एम फाउंडेशन और ग्रेड अप के बीच एमओयू साइन हुआ है.
कांग्रेस पर दुष्यंत की चुटकी
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस में जारी घमासान पर चुटकी ली. दुष्यंत ने कांग्रेस की तुलना टिड्डी दल से कर दी. उन्होंने कहा कि पहले टिड्डी दल का अटैक सिर्फ राज्यों में हो रहा था. अब टिड्डी दल का अटैक सेंटर में भी होने लगा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार पर कोरोना अटैक! कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र?