ETV Bharat / state

दिल्ली में जेजेपी-बीजेपी का होगा गठबंधन? डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:03 PM IST

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली में मौजूद थे. दुष्यंत ने आज बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है.

dushyant chautala met jp nadda
जेपी नड्डा से दुष्यंत चौटाला ने की मुलाकात

दिल्ली/चंडीगढ़ः दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा की राजनीति में भी हलचल तेज हो चुकी है. दिल्ली में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हरियाणा की नवनिर्मीत पार्टी जेजेपी भी चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन पर जल्द ही मुहर भी लग सकती है.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली में मौजूद थे. दुष्यंत ने आज बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है. ये भी माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और जल्द ही इस गठबंधन पर मुहर लग सकती है.

कल हुई थी अहम बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही हरियाणा की क्षेत्रिय पार्टी जेजेपी सक्रिय हो गई है. इसी को देखते हुए जेजेपी ने 11 जनवरी को दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर फैसला लिया गया. बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन समेत सभी विषयों पर चर्चा की गई. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने एक कमेटी का गठन किया है.

जेजेपी की पहली पसंद BJP!
हरियाणा की सत्ता में भागीदार बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अब दिल्ली की राजनीति की ओर ध्यान केंद्रित किया है. जेजेपी दिल्ली में 12 विधानसभा सीटों पर खुद को मजबूत मानती है. जेजेपी ने ऐलान किया है कि चुनावों के मद्देनजर गठबंधन के लिए जो भी उसके पास आएगा, उस पर विचार किया जाएगा. हालांकि, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली में जेजेपी के लिए पहली पसंद बीजेपी ही है और इस सिलसिले में दोनों दलों के बीच बातचीत के दौर भी शुरु हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः गौतम के 'बागी तेवर' पर अनूप धानक, 'JJP में सब ठीक, परिवार में छोटी-मोटी बातें हो जाती हैं'

दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी 70 विधानसभा सीटों पर ईवीएम का प्रयोग होगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा. नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा.

हरियाणा में किंग मेकर बनी JJP
हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में जेजेपी किंग मेकर बन कर उभरी. हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़कर जेजेपी ने दस सीटें हासिल की और बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बनाई. अब देखने वाली बात होगी कि जेजेपी का मैजिक दिल्ली में भी चलता है या नहीं.

लोकसभा चुनाव में आप के साथ मिलकर लड़ा था चुनाव

जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों अलग-अलग चुनाव लड़े. विधानसभा चुनाव के बाद जेजेपी ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और अब दिल्ली में भी जेजेपी हाथ आजमाना चाहती है.

दिल्ली/चंडीगढ़ः दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा की राजनीति में भी हलचल तेज हो चुकी है. दिल्ली में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हरियाणा की नवनिर्मीत पार्टी जेजेपी भी चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन पर जल्द ही मुहर भी लग सकती है.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली में मौजूद थे. दुष्यंत ने आज बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है. ये भी माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और जल्द ही इस गठबंधन पर मुहर लग सकती है.

कल हुई थी अहम बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही हरियाणा की क्षेत्रिय पार्टी जेजेपी सक्रिय हो गई है. इसी को देखते हुए जेजेपी ने 11 जनवरी को दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर फैसला लिया गया. बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन समेत सभी विषयों पर चर्चा की गई. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने एक कमेटी का गठन किया है.

जेजेपी की पहली पसंद BJP!
हरियाणा की सत्ता में भागीदार बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अब दिल्ली की राजनीति की ओर ध्यान केंद्रित किया है. जेजेपी दिल्ली में 12 विधानसभा सीटों पर खुद को मजबूत मानती है. जेजेपी ने ऐलान किया है कि चुनावों के मद्देनजर गठबंधन के लिए जो भी उसके पास आएगा, उस पर विचार किया जाएगा. हालांकि, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली में जेजेपी के लिए पहली पसंद बीजेपी ही है और इस सिलसिले में दोनों दलों के बीच बातचीत के दौर भी शुरु हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः गौतम के 'बागी तेवर' पर अनूप धानक, 'JJP में सब ठीक, परिवार में छोटी-मोटी बातें हो जाती हैं'

दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी 70 विधानसभा सीटों पर ईवीएम का प्रयोग होगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा. नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा.

हरियाणा में किंग मेकर बनी JJP
हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में जेजेपी किंग मेकर बन कर उभरी. हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़कर जेजेपी ने दस सीटें हासिल की और बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बनाई. अब देखने वाली बात होगी कि जेजेपी का मैजिक दिल्ली में भी चलता है या नहीं.

लोकसभा चुनाव में आप के साथ मिलकर लड़ा था चुनाव

जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों अलग-अलग चुनाव लड़े. विधानसभा चुनाव के बाद जेजेपी ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और अब दिल्ली में भी जेजेपी हाथ आजमाना चाहती है.

Intro:Body:

dummy for komal


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.