ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, एक जुट रहने की दी नसीहत

जननायक जनता पार्टी ने अपने 6 जिलों के कार्यकर्ताओ की मीटिंग आज चंडीगढ़ कार्यलय में ली. इस बैठक में पार्टी ने संगठन विस्तार की बात की और कार्यकताओं को एक जुट रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कही.

author img

By

Published : Feb 19, 2019, 12:06 AM IST

दुष्यंत चौटाला ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने 6 जिलों के कार्यकर्ताओ की मीटिंग आज चंडीगढ़ कार्यलय में ली. इस बैठक में पार्टी ने संगठन विस्तार की बात की और कार्यकताओं को एक जुट रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान भी चला रही है साथ ही पार्टी अपने संगठन को बढ़ाने में भी लगी है.

जननायक जनता पार्टी से जुड़े सभी विधायक इस बार इनेलो के मुद्दे नहीं बल्कि अपने इलाकों के मुद्दों को उठाएंगे, यह कहना है सांसद दुष्यंत चौटाला, उन्होंने कहा कि हमारे विधायक इस्तीफ़ा नहीं देंगे. क्योंकि वहां की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है. दुष्यंत ने कहा कि अगर इनेलो को निकलना है तो उन्हें निकाल दे.

सांसद दुष्यंत ने कहा कि हमें निकाला, हमारे पिता जी को पार्टी से निकाला, ऐसे ही हमारे समर्थन में आये विधायकों को भी निकाल दे, किस ने रोका है.

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने 6 जिलों के कार्यकर्ताओ की मीटिंग आज चंडीगढ़ कार्यलय में ली. इस बैठक में पार्टी ने संगठन विस्तार की बात की और कार्यकताओं को एक जुट रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान भी चला रही है साथ ही पार्टी अपने संगठन को बढ़ाने में भी लगी है.

जननायक जनता पार्टी से जुड़े सभी विधायक इस बार इनेलो के मुद्दे नहीं बल्कि अपने इलाकों के मुद्दों को उठाएंगे, यह कहना है सांसद दुष्यंत चौटाला, उन्होंने कहा कि हमारे विधायक इस्तीफ़ा नहीं देंगे. क्योंकि वहां की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है. दुष्यंत ने कहा कि अगर इनेलो को निकलना है तो उन्हें निकाल दे.

सांसद दुष्यंत ने कहा कि हमें निकाला, हमारे पिता जी को पार्टी से निकाला, ऐसे ही हमारे समर्थन में आये विधायकों को भी निकाल दे, किस ने रोका है.

एंकर :- जननायक जनता पार्टी ने अपने 6  जिलों के कार्यकर्ताओ की मीटिंग आज चंडीगढ़ कार्यलय में ली , इस बैठक में पार्टी ने संगठन विस्तार की बात की और कार्यकताओ को एक जुट रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कही , उन्होंने कहा की  पार्टी सदस्य्ता अभियान भी चला रही है साथ ही पार्टी अपने संगठन को बढ़ाने में भी लगी है I 

बाइट   दुष्यंत चौटाला सांसद  नेता जननायक जनता पार्टी 




एंकर :-  जननायक जनता पार्टी से जुड़े सभी विधायक इस बार  इनेलो के मुद्दे नहीं बल्कि अपने इलाकों के मुद्दों को उठाएंगे , यह कहना है  सांसद दुष्यंत चौटाला  , उन्होंने कहा की हमारे विधायक इस्तीफ़ा नहीं देंगे क्योंकि वहां की जनता ने उन्हें चुनकर  भेजा  है I  दुष्यंत ने कहा की  अगर इनेलो को निकलना है तो उन्हें निकाल दे  जैसे हमें निकाला , हमारे पिता जी को पार्टी से निकाला  , ऐसे ही  हमारे समर्थन में आये विधायकों को भी निकाल  दे , किस ने रोका  है , उन्हें  I  सांसद दुष्यंत ने कहा  हमने इस सत्र में दो कलिंग अटेंशन मोशन लगाए है I 

बाइट :-    दुष्यंत चौटाला  सांसद दुष्यंत चौटाला  नेता जननायक जनता पार्टी 




एंकर :-   जींद चुनाव में अपने पोतों को गद्दार की संज्ञा देने वाले ओम प्रकाश चौटाला के तबियत का हाल आज सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया और कहा की  राजनीतिक सोच जरूर अलग है , पर परिवार में कुशल क्षेम सब  पूछते है I  उन्होंने कहा की उनके दादा की icu  से छुट्टी होकर रूम में शिफ्ट किया गया है और इतना ही नहीं , उनको निमोनिया हुआ था और बलगम की दिक्क्त भी ठीक हो गयीहै I 
कबीले गौर है की हमेशा से इनेलो  दुष्यंत के  कुशलक्षेम पर सवाल उठती आयी है 

बाइट :- दुष्यंत चौटाला सांसद 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.