चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सचिवालय के पांचवें तल पर अपने दफ्तर में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुष्यंत चौटाला को बधाई दी. वहीं इस मौके पर दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि जिम्मेवारी है उसके साथ साथ जवाबदारी भी. अब मजबूती के साथ प्रदेश को विकास के पथ पर लेकर जाएंगे.
दुष्यंत चौटाला ने संभाला पदभार
इस जिम्मेवारी के बाद अब हमारी प्राथमिकता प्रदेश के हर वर्ग को खुशहाली और प्रदेश प्रगति के पथ पर चलाना है. दुष्यन्त ने कहा कि मैं जिंदगी में पहली बार सचिवालय आया हूं और 90 विधानसभा के इस प्रदेश में सबसे युवा विधायक बनकर विधानसभा तक पहुंचा हूं.
प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे दुष्यंत चौटाला
पराली की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा मैं आज दफ्तर आया हूं और देश के प्रधानमंत्री को पराली की समस्या को लेकर एक पत्र लिखूंगा ताकि जल्द से जल्द इस समस्या से निपटाया जा सके. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नासा की रिपोर्ट के मुताबिक अपने पंजाब और पाकिस्तान के पंजाब में पराली जलाई जा रही है. जब हरियाणा भवन में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तब भी इन तस्वीरों को दिखाया था.
ये भी पढे़ं:-विधानसभा सत्र की कार्यवाही जारी, विधायकों को शपथ दिला रहे हैं प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान
बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में जेजेपी पार्टी और बीजेपी ने गठबंधन से सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव 2019 में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है. हरियाणा की सत्ताधारी पार्टी मात्र 40 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी इनेलो से सिर्फ एक अभय सिंह चौटाला ने जीत की. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं. वहीं हरियाणा की नवनिर्मीत पार्टी जेजेपी को 10. इसके अलावा अन्य पर 7 और गोपाल कांडा की हलोपा को एक सीट मिली है.