ETV Bharat / state

निवेशकों से बोले दुष्यंत- इलेक्ट्रॉनिक्स में हरियाणा का 57 प्रतिशत योगदान, व्यापार की अपार संभावना - हरियाणा में व्यापार न्यूज

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फॉर्म के विशेष क्षेत्र में उद्योगपतियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों को हरियाणा में व्यापार के फायदे गिनवाए.

dushyant chautala
dushyant chautala
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:44 AM IST

चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मेन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के निवेशकों से आह्वान किया है कि वो राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरियाणा में आए. क्योंकि हरियाणा निवेशकों के लिए पहले से ही सही स्थान रहा है. बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का कार्यभार भी है. डिप्टी सीएम ने देश में निवेशकों को अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की आरंभ की गई क्षेत्र विशेष चर्चा के तहत विशेष निवेश फोरम सीरीज 2 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में हरियाणा देश का 57% निर्माणकर्ता है और इस क्षेत्र में निर्यात करने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां पर विशेष आर्थिक जोन पहले से ही संचालित हैं और राज्य का लगभग दो तिहाई हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र की 20% कंपनियों ने पहले ही हरियाणा में अपनी इकाइयां संचालित की हैं.

'नई औद्योगिक नीति बना रहा हरियाणा'

उपमुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया कि हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास एवं आधारभूत संचरण द्वारा प्रदेश में औद्योगिक संप्रदाय विकसित की जा रही है. 68 ऐसे ब्लॉक हैं जहां पर 10 एकड़ जमीन उपलब्ध है. ये लीज होल्ड या पूर्ण स्वामित्व के आधार पर दी जा सकती हैं. हरियाणा अपनी नई औद्योगिक नीति बना रहा है. 2020 से 2025 तक हरियाणा में एविएशन क्षेत्र विनिर्माण एवं संरचना पर विशेष फोकस रहेगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि हिसार में तीन चरणों में एविएशन हब विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा इसका ड्राई पोर्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़क रेल और हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध है. आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से हिसार की दूरी लगभग 135 किलोमीटर है तथा एक्सप्रेस-वे से मात्र 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है.

'ईज ऑफ डूईंग में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस मामले में हरियाणा उत्तर भारत में पहले स्थान पर तथा देश में तीसरे स्थान पर है. आधारभूत संरचना विकास इंडेक्स में देश में चौथे स्थान पर है. उन्होंने केंद्र सरकार का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया है कि कोविड-19 के चलते राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियां चलाने के लिए निवेश को के लिए इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फॉर्म विशेष क्षेत्र चर्चा आरंभ की है.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर को लेकर जो भी फैसला होगा वो दोनों राज्यों की सहमति से होगा'

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिवाइस एवं मेन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की 28 मई को आयोजित पहली सीरीज में उत्तर प्रदेश तेलंगाना गुजरात एवं महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने अपना पक्ष रखा था. दूसरी सीरीज में आंध्र प्रदेश हरियाणा तमिलनाडु और कर्नाटक ने भाग लिया और दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए निवेशकों को राज्य में निवेश के अवसरों पर जानकारी दी.

चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मेन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के निवेशकों से आह्वान किया है कि वो राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरियाणा में आए. क्योंकि हरियाणा निवेशकों के लिए पहले से ही सही स्थान रहा है. बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का कार्यभार भी है. डिप्टी सीएम ने देश में निवेशकों को अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की आरंभ की गई क्षेत्र विशेष चर्चा के तहत विशेष निवेश फोरम सीरीज 2 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में हरियाणा देश का 57% निर्माणकर्ता है और इस क्षेत्र में निर्यात करने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां पर विशेष आर्थिक जोन पहले से ही संचालित हैं और राज्य का लगभग दो तिहाई हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र की 20% कंपनियों ने पहले ही हरियाणा में अपनी इकाइयां संचालित की हैं.

'नई औद्योगिक नीति बना रहा हरियाणा'

उपमुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया कि हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास एवं आधारभूत संचरण द्वारा प्रदेश में औद्योगिक संप्रदाय विकसित की जा रही है. 68 ऐसे ब्लॉक हैं जहां पर 10 एकड़ जमीन उपलब्ध है. ये लीज होल्ड या पूर्ण स्वामित्व के आधार पर दी जा सकती हैं. हरियाणा अपनी नई औद्योगिक नीति बना रहा है. 2020 से 2025 तक हरियाणा में एविएशन क्षेत्र विनिर्माण एवं संरचना पर विशेष फोकस रहेगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि हिसार में तीन चरणों में एविएशन हब विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा इसका ड्राई पोर्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़क रेल और हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध है. आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से हिसार की दूरी लगभग 135 किलोमीटर है तथा एक्सप्रेस-वे से मात्र 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है.

'ईज ऑफ डूईंग में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस मामले में हरियाणा उत्तर भारत में पहले स्थान पर तथा देश में तीसरे स्थान पर है. आधारभूत संरचना विकास इंडेक्स में देश में चौथे स्थान पर है. उन्होंने केंद्र सरकार का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया है कि कोविड-19 के चलते राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियां चलाने के लिए निवेश को के लिए इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फॉर्म विशेष क्षेत्र चर्चा आरंभ की है.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर को लेकर जो भी फैसला होगा वो दोनों राज्यों की सहमति से होगा'

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिवाइस एवं मेन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की 28 मई को आयोजित पहली सीरीज में उत्तर प्रदेश तेलंगाना गुजरात एवं महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने अपना पक्ष रखा था. दूसरी सीरीज में आंध्र प्रदेश हरियाणा तमिलनाडु और कर्नाटक ने भाग लिया और दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए निवेशकों को राज्य में निवेश के अवसरों पर जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.