चंडीगढ़: लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश में शराब के ठेके बंद कर दिए गए हैं. ये निर्णय हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक के दौरान लिया है, ताकि ठेको में जुटने वाली भीड़ को कम किया जा सके.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम मे प्रदेश के सभी जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों और जिला कराधान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो 14 अप्रैल, 2020 की लॉकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं, विशेषकर आटा, दाल और खाद्य तेल की थोक और खुदरा विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री, जिनके पास खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले और आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है. आज उन्होंने हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजित स्थित कमेटी रूम से विडियों कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए से अधिकारियों से बात की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अप्रैल महीने में वितरित होने वाले राशन और दूसरी वस्तुओं का उठान 5 अप्रैल तक सुनिश्चित करवाएं.
ये भी पढ़िए: होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण
बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जहां-जहां आटे की मिलों की ओर से आटा उपलब्ध करवाया जाता, वहां पर सीधा गेहूं वितरित कर दिया जाए. पशु आहार की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता भी सुनिश्चित हो. इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में मिल्क प्लांट है, वहां पर दूध के साथ-साथ मिल्क पाउडर का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में तैयार हो.