चंडीगढ़: साध्वी यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram rahim) से कुछ निजी लोगों की विशेष मुलाकात कराने पर महम के डीएसपी शमशेर सिंह को सस्पेंड (DSP meham suspended) किया गया है. बता दें कि, राम रहीम को बीमार अवस्था में एम्स ले जाया गया था. दिल्ली एम्स से रोहतक सुनारिया जेल आते समय सुरक्षा इंचार्ज डीएसपी ने कुछ निजी लोगों से डेरा प्रमुख की रास्ते में मुलाकात कराई थी. सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर पिछले दिनों मामला सुर्खियों में आया.
इसके बाद डीजीपी ने शुरुआती जांच कराने के बाद सरकार की मंजूरी से महम डीएसपी को सस्पेंड कर अब विभागीय जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि साध्वियों से यौन शोषण के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. बीती 17 जुलाई को कुछ टेस्ट कराने के लिए डेरा प्रमुख को भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें- फिर बिगड़ी डेरा प्रमुख राम रहीम की तबीयत, दिल्ली एम्स में हुई जांच
दिल्ली जाने और आने के दौरान डेरा प्रमुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी महम शमशेर सिंह को सौंपी गई थी. दिल्ली एम्स से रोहतक सुनारिया जेल आते समय डीएसपी ने डेरा प्रमुख को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया था, जिनके साथ डेरा प्रमुख से मिलने वाली दो महिलाएं भी शामिल थी. रास्ते में कई जगह वाहन भी रोके गए और रूट भी बदला गया था. इस दौरान कई लोगों ने राम रहीम से मुलाकात की थी.
इस मामले पर जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि जब भी कैदियों को जेल से बाहर ले जाया जाता है तो इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिनका पालन करना जरूरी होता है. राम रहीम के मामले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है. जब हमें पता चला कि महम के डीएसपी ने राम रहीम की गाड़ी को रुकवाकर कोई निजी मुलाकात करवाई है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले पर इंक्वायरी बैठा दी गई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का हालचाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री और JJP के विधायक पहुंचे PGI