चंडीगढ़: शहर में एक अच्छे पुलिस प्रबंधन को चलने के लिए समय पर तबादले किए जाते हैं, जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस द्वारा एक डीएसपी, 19 इंस्पेक्टर और एसएचओ, 8 चौकी इंचार्ज और एक एएसआई का तबादला किया गया. वहीं, इन तबादलों को लेकर एसपी केतन बंसल द्वारा आदेश पत्र पर जारी किया गया है. जानिए किन सेक्टरों में इन तबादलों को किया गया है.
सोमवार से चंडीगढ़ पुलिस 14 थानों में अफसरों को अदला बदली की गई है. बता दें कि कई महीनों से लटक रहे इन तबादलों पर पुलिस एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच ने अखिरकार मुहर लगते हुए फेरबदल कर दिया है. कुल 29 पुलिस अफसर सोमवार से नियुक्त हुई नई जगहों पर अपनी ड्यूटी देंगे. इनमें एक डीएसपी, 19 एसएचओ और इंस्पेक्टर, 8 चौकी इंचार्ज और एक एएसआई शामिल हैं.
जारी आदेश में दिल्ली से डेपुटेशन पर आए डीएसपी सतीश कुमार को आईआरबी से हटाकर डीएसपी पीसीआर लगाया है. कुछ एसएचओ के थाने बदलते हुए दूसरे थाने का प्रभार दिया गया है, वहीं कई नए इंस्पेक्टरों को थाने के एसएचओ का चार्ज दिया गया है. ऐसे में चंडीगढ़ के 14 थानों में यह बदलाव किए गए हैं. जिसमें सेक्टर-36 थाना प्रभारी जसपाल सिंह को एसएचओ इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-31 थाना प्रभारी बलदेव कुमार को सेक्टर-34 एसएचओ, सेक्टर-11 थाने प्रभारी जसबीर सिंह को सेक्टर-49 एसएचओ, इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम रतन को सेक्टर-31 थाने में लगाया गया है.
इसके साथ ही सिक्योरिटी विंग में तैनात इंस्पेक्टर जुलदान सिंह को सेक्टर-19 एसएचओ, ट्रैफिक विभाग के इंस्पेक्टर एडमिन रहे इंस्पेक्टर नीरज सरना को एस एच ओ मनीमाजरा, ट्रैफिक पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को एसएचओ आईटी पार्क, सेक्टर-49 एसएचओ जयप्रकाश को सेक्टर 3 थाने का एसएचओ, मलोया थाना प्रभारी सतनाम सिंह को एसएचओ मौलीजागरां, सेक्टर-34 एसएचओ इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को आईआरबी विंग का प्रभार दिया गया है.
चंडीगढ़ सेक्टर-3 थाना प्रभारी सुखदीप सिंह को सिक्योरिटी विंग, पीसीसीसी इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार को क्राइम ब्रांच, इकोनामिक ऑफेंस विंग में तैनात सत्येंद्र कुमार को सिक्योरिटी विंग ट्रांसफर किया गया है. आईटी पार्क एसएचओ रोहताश कुमार यादव को इंस्पेक्टर ट्रैफिक, सेक्टर-39 एसएचओ इंस्पेक्टर इलम रिजवी को ट्रैफिक, ऑपरेशन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत को एसएचओ सारंगपुर, सारंगपुर एसएचओ इंस्पेक्टर रोहित कुमार को ट्रैफिक विंग, सिक्योरिटी विंग में तैनात इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों को ऑपरेशन सेल इंचार्ज लगाया गया है.
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह पटियाल को सेक्टर-39 एसएचओ, क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सेक्टर-17 एसएचओ, सेक्टर-17 एसएसओ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को सेक्टर-36 एसएचओ, ट्रैफिक विंग में तैनात इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह को सेक्टर-11 एसएचओ, मनीमाजरा एसएचओ जसपाल सिंह को मलोया एसएचओ, पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह को इंचार्ज डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच सेल, सीआईडी में तैनात इंस्पेक्टर रीना यादव को इंचार्ज कम्युनिटी पुलिसिंग एमटीएमसी लॉ एंड ऑर्डर, सेक्टर-19 एसएचओ मिनी भारद्वाज को इंस्पेक्टर सीआईडी, मौलीजागरां एसएचओ जयवीर सिंह राणा को हाईकोर्ट मॉनिटरिंग सेल इंचार्ज, पीसीए में तैनात इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को इंचार्ज पीसीसीसी, पीओ एंड समन स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को इंचार्ज पीसीसी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 11 IAS अधिकारियों के तबादले, एक HCS अधिकारी का भी ट्रांसफर