चंडीगढ़/नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में हरियाणा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर हरियाणा के कुछ इलाकों में 5 फरवरी की सुबह तक बारिश होने की संभावना है. कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं. 6 फरवरी तक आसमान में बादल रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार होने पर कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को गेहूं में पानी न लगाने की सलाह दी है.
गुरुवार को कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी के बाद फिर से ठंड का अहसास बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि यह बूंदाबांदी केवल 1 दिन के लिए ही दिल्ली एनसीआर में देखने को मिली है.
ये पढ़ें- अंबाला में मौसम ली करवट, जमकर हुई बारिश
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली एनसीआर पर केवल गुरुवार शाम तक ही रहेगा. इसके बाद मुख्य तौर पर उत्तर भारत और उत्तराखंड के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री बढ़कर 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 5 फरवरी को बादल छाए रहेंगे हालांकि बूंदाबांदी की आशंका नहीं है.
ये पढ़ें- यमुनानगर में सुबह से हो रही बूंदाबांदी, किसानों के चेहरे खिले
5 फरवरी के बाद तापमान में आएगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दिनों पूर्वी हवाओं के कारण तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वहीं गुरुवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली एनसीआर से खत्म हो जाएगा. जिसके बाद पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. 5 फरवरी के बाद फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है, हालांकि 9 फरवरी के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार हैं.