पंचकूला के नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. उपायुक्त ने कहा कि वो अनुशासन पसंद करते हैं. उन्होंने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अनुशासन में रहने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी शालीनता से कार्यालय में पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्य करवाए और सुनिश्चित करें कि आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से मिले.
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ कार्यालय में आने के निर्देश दिए. जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं. उन्हें जल्द अपना पहचान पत्र बनवाकर कार्यालय में पहुंचने को कहा. डीसी ने पंचकूला के सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों में ड्रेस कोड लागू करते हुए कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों के जींस पहनने पर प्रतिबंध रहेगा. कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर कार्यालय आना होगा.
उपायुक्त ने कहा कि वो अनुशासन पसंद करते हैं. उन्होंने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अनुशासन में रहने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी शालीनता से कार्यालय में पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्य करवाए और सुनिश्चित करें कि आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से मिले.
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ कार्यालय में आने के निर्देश दिए. जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं. उन्हें जल्द अपना पहचान पत्र बनवाकर कार्यालय में पहुंचने को कहा. डीसी ने पंचकूला के सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों में ड्रेस कोड लागू करते हुए कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों के जींस पहनने पर प्रतिबंध रहेगा. कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर कार्यालय आना होगा.
बता दें कि 27 अगस्त को पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम होगा. पंचकूला के नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे. राहगीरी कार्यक्रम का समय सुबह 6 बजे रखा गया है. राहगीरी में जाने-माने कलाकार फाजिलपुरिया भी हिस्सा लेंगे.
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालय में ठीक सुबह 9 बजे तक पहुंचने के लिए कहा. डीसी सारवान ने बताया कि जिले में प्रत्येक मंगलवार को पब्लिक डीलिंग से संबंधित विभागों की एक बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी. इसके अलावा, लघु सचिवालय में एक मूवमेंट रजिस्टर भी लगाया जाएगा और प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को प्रवेश अथवा निकासी के समय रजिस्टर में इसकी एंट्री करके जाना होगा.