चंडीगढ़: प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अब हर जिले में डिस्ट्रिक्ट कंसलटेटिव कमेटी बनाने का फैसला लिया है. कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने और इंतजामों की देखरेख करने के लिए ये कमेटी बनाई जाएगी.
कमेटी में जिले के तमाम आला अधिकारी शामिल किए जाएंगे. जिले के डिप्टी कमिश्नर, एसपी, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, सीएमओ को इस डिस्ट्रिक्ट कंसलटेटिव कमेटी में शामिल किया जाएगा.
![haryana district consultative committee corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-04-district-consultative-committee-pic-7203394_24042021200050_2404f_1619274650_947.jpg)
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन 6 जिलों में सरकारी और निजी ऑफिस भी रहेंगे बंद
जिले से जनप्रतिनिधि जैसे कि सांसद, विधायक, मेयर, जिला परिषद चेयरमैन भी इस कमेटी में शामिल होंगे. ये डिस्ट्रिक्ट कंसलटेटिव कमेटी हर दो-तीन दिन में जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित