चंडीगढ़: 8 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सोमवार को कांग्रेस की तरफ से मेयर पद के लिए देवेंद्र बाबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर कौर गुजराल और डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ ने नामांकन भर दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मेयर पद के उम्मीदवार देवेंद्र बाबला ने कहा कि चुनाव में हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जबकि पाने के लिए सब कुछ है. उन्होंने कहा कि अगर हम हार गए तो कोई बात नहीं, लेकिन जीत गए तो चंडीगढ़ में बहुत विकासकार्य किए जाएंगे.
देवेंद्र बाबला ने मनोहर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के राज में चंडीगढ़ की जनता परेशान हो चुकी है, क्योंकि बीजेपी ने चंडीगढ़ के लोगों का जमकर शोषण किया है और इसलिए आए दिन लोग धरने पर बैठे रहते हैं.
बाबला ने कहा कि अगर हम सत्ता में होते तो लोगों की समस्याओं को एक ही दिन में सुलझा देते. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी से चंडीगढ़ के लोग ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता परेशान हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 40 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं ऐसी कौन सी समस्या है जिसे दूर नहीं किया जा सकता.
देवेंद्र बाबला ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री किसानों के बीच आकर उनकी समस्याओं का हल निकालेंगे तो क्या दिक्कत है. जब किसान कृषि कानूनों को नहीं चाहते तो सरकार उन्हें वापस क्यों नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ कांग्रेस भाजपा की बागी पार्षद चंद्रवती शुक्ला को देगी समर्थन
वहीं चंडीगढ़ बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मेयर पद के लिए चुनाव होते हैं, तब हर साल बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सामने आती है. बीजेपी आलाकमान ये तय नहीं कर पाती के किसको कौनसा पद दिया जाए, क्योंकि बीजेपी नेताओं में गुटबाजी काफी बढ़ चुकी है.