चंडीगढ़: प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकुला में हरियाणा सरकार की कोरोना हेल्पलाइन के लिए स्थापित सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे हरियाणा से आ रही फोन कॉल्स और उनके निपटारे के बारे में जानकारी हासिल की.
दुष्यंत चौटाला ने सेंटर में प्रवेश से पहले पूरी सावधानी बरतते हुए खुद को सैनिटाइज किया और फिर वहां मौजूद स्टाफ व अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रोजाना 15 हजार के करीब फोन कॉल्स आ रही हैं, जिनमें जनता कोरोना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 19, गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 10
इसके साथ-साथ इस कॉल सेंटर पर लॉक डाउन के दौरान दवा, राशन, एम्बुलेंस जैसी समस्याओं के बारे में भी फ़ोन आ रहे हैं, जिनका उचित निपटारा किया जा रहा है.
दुष्यंत ने स्वयं कॉल सेंटर की जांच की. उन्होंने वहां लगे स्पीकर के माध्यम से करीब दर्जन भर कॉल्स को खुद मॉनिटर किया और हेल्पलाइन के सदस्यों द्वारा दी जा रही जानकारी को अपने स्तर पर जांचा भी. उन्होंने अपने मोबाइल से कुछ अधिकारियों से फीडबैक भी लिया और पूरी कार्यवाही से संतुष्ट नजर आए.