ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - दुष्यंत चौटाला बैठक

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाना है.

deputy cm holds meeting and directs officers regarding swachh bharat mission-gramin
डिप्टी सीएम ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:16 PM IST

चंडीगढ: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में दलित बस्ती और सार्वजनिक स्थानों पर 4 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है. इस कार्य में सरपंचों, स्वच्छग्राही और वालंटियरों समेत आमजन का सहयोग लिया गया.

इस बैठक में ये भी जानकारी दी गई कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र की स्वच्छता को देखते हुए 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड 2018' के तहत पूरे देश में प्रथम स्थान मिला. इसके अलावा रेवाड़ी, गुरूग्राम व करनाल जिला को पूरे देश में सबसे स्वच्छ-जिला की श्रेणी में घोषित किया गया.

उपमुख्यमंत्री को बताया गया कि नॉर्थ-जोन में वर्ष 2019 के दौरान भी 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड 2019' के तहत प्रथम स्थान और पूरे देश में दूसरा स्थान मिला. स्वच्छ जिलों की श्रेणी में जिला फरीदाबाद और रेवाड़ी को पूरे देश में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास को मापने का उत्तम मानक वहां का स्वस्थ समाज होता है. नागरिकों के स्वास्थ्य का सीधा असर उनकी कार्यशक्ति पर पड़ता है. नागरिक कार्यशक्ति का सीधा सम्बन्ध राष्ट्रीय उत्पादन शक्ति से है. जिस देश की उत्पादन शक्ति मजबूत है, वह वैश्विक-स्तर पर विकास के नए-नए मानक गढऩे में सफल होता रहा है. इस सन्दर्भ में स्पष्ट है कि किसी भी राष्ट्र के विकास में वहां के नागरिक स्वास्थ्य का बेहतर होना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाना है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: प्लाज्मा डोनेट करने के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च किया पोर्टल

चंडीगढ: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में दलित बस्ती और सार्वजनिक स्थानों पर 4 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है. इस कार्य में सरपंचों, स्वच्छग्राही और वालंटियरों समेत आमजन का सहयोग लिया गया.

इस बैठक में ये भी जानकारी दी गई कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र की स्वच्छता को देखते हुए 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड 2018' के तहत पूरे देश में प्रथम स्थान मिला. इसके अलावा रेवाड़ी, गुरूग्राम व करनाल जिला को पूरे देश में सबसे स्वच्छ-जिला की श्रेणी में घोषित किया गया.

उपमुख्यमंत्री को बताया गया कि नॉर्थ-जोन में वर्ष 2019 के दौरान भी 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड 2019' के तहत प्रथम स्थान और पूरे देश में दूसरा स्थान मिला. स्वच्छ जिलों की श्रेणी में जिला फरीदाबाद और रेवाड़ी को पूरे देश में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास को मापने का उत्तम मानक वहां का स्वस्थ समाज होता है. नागरिकों के स्वास्थ्य का सीधा असर उनकी कार्यशक्ति पर पड़ता है. नागरिक कार्यशक्ति का सीधा सम्बन्ध राष्ट्रीय उत्पादन शक्ति से है. जिस देश की उत्पादन शक्ति मजबूत है, वह वैश्विक-स्तर पर विकास के नए-नए मानक गढऩे में सफल होता रहा है. इस सन्दर्भ में स्पष्ट है कि किसी भी राष्ट्र के विकास में वहां के नागरिक स्वास्थ्य का बेहतर होना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाना है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: प्लाज्मा डोनेट करने के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च किया पोर्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.