चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट की डिजाइन फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. फोटो के जरिए पता चल रहा है कि हिसार का महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा शंख के आकार का होगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने ट्विटर हैंडल से हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल डिजाइन की कई फोटो शेयर की है. ये फोटो देखने में काफी अच्छी लग रही हैं. बता दें कि हिसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
-
Hisar Aviation Hub Terminal Design Finalized #HisarAirport @PMOIndia @JM_Scindia @AAI_Official pic.twitter.com/jZ5g1K6IfD
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hisar Aviation Hub Terminal Design Finalized #HisarAirport @PMOIndia @JM_Scindia @AAI_Official pic.twitter.com/jZ5g1K6IfD
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 21, 2023Hisar Aviation Hub Terminal Design Finalized #HisarAirport @PMOIndia @JM_Scindia @AAI_Official pic.twitter.com/jZ5g1K6IfD
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 21, 2023
अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रख इस एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. ये एयरपोर्ट करीब 7 हजार 200 एकड़ में बन रहा है. हरियाणा सरकार का दावा है कि इस हवाई अड्डे को एक नवंबर तक शुरू कर दिया जाएगा. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के 9 रूटों पर हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी. यहां 3 हजार एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब भी विकसित किया जाएगा. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से हिसार एयरपोर्ट तक रेलवे कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है.
ये रेल लाइन बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी हरसरू, सुल्तानपुर, फरुखनगर, झज्जर से होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट जाएगी. इस ट्रैक पर सीएम खट्टर ने दिल्ली और हिसार एयरपोर्ट के बीच माल ढुलाई और यात्रियों के लिए रेल कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है. इस परियोजना को मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये परियोजना दो चरणों में पूरी होगी. इस रेल के माध्यम से इलाके में विकास होगा और परिवहन क्षमता में भी सुधार होगा. जिसके कारण माल और यात्रियों दोनों के लिए आसानी रहेगी.