पंचकूला: हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे. जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक ली. वहीं बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने सारागढ़ी फाउंडेशन यूएसए के सहयोग से यूके सेना मुख्यालय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और हरियाणा के विकास को लेकर भी डेलिगेशन के साथ चर्चा की.
मुलाकात के दौरान डेलिगेशन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को यूथ आईकॉन ऑफ द ईयर 2019 के रूप में नवाजा. डेलिगेशन के साथ मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला पत्रकारों के साथ रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि वह सारागढ़ी फाउंडेशन के आभारी हैं जिन्होंने आज 21 युवाओं को याद कर उनके मेमोरियल को बनाए रखा.
सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दुष्यंत ने कहा कि यह बिल जरूरी था. साथ ही उन्होंने इस दौरान कई उदाहरण भी पेश किये. निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि मामला अदालत में है.
'योद्धाओं की कहानी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह गर्व की बात है कि 21 योद्धाओं में से दो योद्धा हरियाणा से थे. दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा के दोनों योद्धाओं का स्मारक उन्हीं के गांव में बनाया जाएगा और इसके लिए वो प्रयास करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जितने भी वीर योद्धा हैं उनकी हिस्ट्री को सीबीएसई के सिलेबस में डालना चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को हमारे योद्धाओं की वीर गाथा के बारे में पता चल सके.
देश का पहला लाल डोरा मुक्त होगा सिरसी गांव
दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इंडिया का लाल डोरा मुक्त पहला गांव हरियाणा की धरती से गांव सिरसी होगा. जिसमें एक-एक घर के जियो टेकिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को सौ परसेंट टाइटलशिप गांव लालडोरा मुक्त होगा. उसके लिए सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया को काम दिया गया है.
'पूर्व सीएम हुड्डा को दुष्यंत चौटाला का जवाब'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा धान को लेकर उठाए गए सवालों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दुष्यन्त ने कहा कि आरोप लगाने आसान है. उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम स्ट्रीम लाइन कर दिया है जिसे अगले साल तक डिजिटल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक भी अन्न का दाना कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक 64 लाख मैट्रिक टन चावल पर्चेस हुआ है जोकि अपने आप में हिस्टोरिकल है.
ये भी पढ़ें:-एक्शन मोड में कैथल की उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग का किया औचक निरीक्षण
'जब तक हम हैं सीबीआई की जरूरत नहीं पड़ेगी'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे 19 तारीख को चंडीगढ़ में तथ्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हम बैठे हैं सीबीआई की जरूरत नहीं पड़ेगी, हमें तथ्य बताओ चेकिंग हम करवा लेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहला लेटर एचआरडी मिनिस्टर, इन्वायरमेंट विभाग को लिखा था कि कक्षाओं में क्लासमेट चेंज विषय कक्षाओं में पढ़ाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के महत्व का ज्ञान हो सके.