चंडीगढ़/नई दिल्ली: पहलवान सागर हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी हो गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार का साथी अजय भी अब पुलिस की गिरफ्त में है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशील कुमार और उसके राइट हैंड को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है. बता दें कि, पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. सुशील पर सागर पहलवान का अपहरण और हत्या का आरोप है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था, लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढे़ं- जिसको 8 साल से गुरु बनकर सिखा रहा था पहलवानी, उसी की हत्या का आरोपी कैसे बन गया सुशील कुमार
सुशील कुमार- एक खिलाड़ी बना हत्यारोपी
4 मई के बाद से सुशील कुमार की छवि जैसे मानो बदल ही गई. एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 18 दिनों तक पुलिस से छिपते रहा. सुशील कुमार ने 37 साल की जिंदगी में वो सब कुछ पा लिया जिसकी एक खिलाड़ी हसरत रखता है.
सुशील कुमार भारत का इकलौता ऐसा पहलवान है जिसने ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं. 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और फिर 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल, लेकिन आज सुशील कुमार की पहचान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की जगह हत्यारे के रूप में हो रही है.
ये भी पढ़ें- मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की सजा होनी चाहिए, तभी मेरे बेटे को इंसाफ मिलेगा