ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी चुनाव को लेकर बनी रणनीति

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी से गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में आयोजित आगामी गतिविधियों को लेकर हरियाणा आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक की. (Arvind Kejriwal meeting with Haryana AAP)

Arvind Kejriwal meeting with Haryana AAP office bearers
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा आप पदाधिकारियों के साथ की बैठक.
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी कीड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा: इस बैठक में हरियाणा आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने दिल्ली सीएम को हरियाणा में आने का न्योता दिया, जिसे अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया. इसके साथ 2024 चुनावों को लेकर आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है.

जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा: 8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे. नए संगठन की घोषणा के बाद पहला बड़ा कार्यक्रम जींद में होगा. एक दिन पहले ही करनाल में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हरियाणा बुलाने का न्योता देने का फैसला किया गया था.

Arvind Kejriwal meeting with Haryana AAP office bearers
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा आप पदाधिकारियों के साथ की बैठक.

8 जून को पंजाब के सीएम रहेंगे जींद दौरे पर: हरियाणा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरियाणा आने का न्योता दिया था. जिसको अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है. पंजाब सीएम भगवंत मान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो आयोजित किया जाएगा.

'कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से चल रही तैयारियां': अनुराग ढांडा ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हरियाणा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी 1 जून को करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद आम आदमी पार्टी का जन जन तक अपनी नीतियों को पहुंचाने अभियान शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP ने किया नए संगठन का ऐलान, इस नेता को बनाया अध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी कीड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा: इस बैठक में हरियाणा आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने दिल्ली सीएम को हरियाणा में आने का न्योता दिया, जिसे अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया. इसके साथ 2024 चुनावों को लेकर आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है.

जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा: 8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे. नए संगठन की घोषणा के बाद पहला बड़ा कार्यक्रम जींद में होगा. एक दिन पहले ही करनाल में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हरियाणा बुलाने का न्योता देने का फैसला किया गया था.

Arvind Kejriwal meeting with Haryana AAP office bearers
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा आप पदाधिकारियों के साथ की बैठक.

8 जून को पंजाब के सीएम रहेंगे जींद दौरे पर: हरियाणा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरियाणा आने का न्योता दिया था. जिसको अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है. पंजाब सीएम भगवंत मान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो आयोजित किया जाएगा.

'कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से चल रही तैयारियां': अनुराग ढांडा ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हरियाणा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी 1 जून को करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद आम आदमी पार्टी का जन जन तक अपनी नीतियों को पहुंचाने अभियान शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP ने किया नए संगठन का ऐलान, इस नेता को बनाया अध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.